खबर लहरिया जवानी दीवानी मेक इन इंडिया में हथियार तो बनेगे लेकिन अनाज का क्या?

मेक इन इंडिया में हथियार तो बनेगे लेकिन अनाज का क्या?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 21 फरवरी 2018 को लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की घोषणा की थी। कॉरिडोर में हथियार और रक्षा उपकरणों के कारखाने स्थापित किए जाएंगे। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार दने का दावा किया जा रहा है. पहले चरण में बुंदेलखंड के चित्रकूट, जालौन, झांसी और अलीगढ़ में कॉरिडोर का काम शुरू किया जाएगा।

यूपीडा ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए 5 हजार हेक्टेयर से अधिक सरकारी और किसानों की भूमि चिह्नित की है। यह कॉरिडोर भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रॉजेक्ट के तहत बनाया जाएगा।  लेकिन जिन किसानों कि जमीन जा रही है वो जायेंगे कहाँ?