खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी के आदर्श ग्राम के लोग नाले में जीने को मजबूर

वाराणसी के आदर्श ग्राम के लोग नाले में जीने को मजबूर

Hindi News, Varanasi News, Uttar Pradesh News

वाराणसी जिले के गाँव सिरिस्ती के लोगों ने गाँव में जमा पानी के विरोध में 23 मार्च को नारेबाजी की और वोट बहिष्कार कि चेतावनी भी दी में ग्रामीणों ने 12 साल से तंग आकर सीवर की समस्या को लेकर क्या धरना प्रदर्शन लोगों का कहना है की कई बार सांसद विधायक ब्लॉक पर एडीओ से हम लोग शिकायत कर के थक चुके हैं अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.

गांव का प्रधान जगह जगह मिट्टी गिराकर सारे रास्ते पानी के बंद कर दिए हैं कि सड़क पर पानी जा नहीं सकता लोग उस गंदे पानी से काफी परेशान है उनका कहना है कि इस पानी से अनेकों प्रकार की बीमारियां हो रही है लेकिन कोई प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए चुनाव 2019 का बहिष्कार करते हैं कोई भी चुनाव की अगर बात लेकर प्रचार-प्रसार गांव में करने आता है तो हम ऐसे ही व्यक्ति को वोट देंगे जो हमारे इस समस्या को दूर करता है हमारा गांव कई सालों से ओडीएफ है लेकिन उस गांव की जब यह हालत है तो ऑडियो होने का क्या मतलब है

ग्रामीणों में काफी ग्रुप दिखाओ वही तारा देवी का पानी जाते जाते एक मकान भी गिर गया था वह पड़ोस के घर में रह रही थी और उसके पास इतना पैसा भी नहीं था कि वह अपना मकान बनवा सके ना ही उसका प्रधान सहयोग करता है नहीं कोई प्रशासन और लोगों का कहना था कि केवल चुनावी बात को लेकर लोग आते हैं क्या यह नहीं दिखता ही पास की सड़क के किनारे एक तालाब था वही पानी जाता था लेकिन वह लोग सड़क ऊंचा कर दिया और सीवर लाइन लगती है यह समस्या हमारी जल्द से जल्द दूर नहीं होगी तो हम आगे भी प्रशासन का घेराव करेंगे