खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: महिलाएं एक किलोमीटर दूर बस अड्डा से ला रही पानी

टीकमगढ़: महिलाएं एक किलोमीटर दूर बस अड्डा से ला रही पानी

जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव पठामुद्दा पानी से लोग दो महीने से परेशान हैं यहाँ के लोगों ने बताया है कि हम लोग दो महीने से परेशान हैं पानी से यहाँ कि आवादी लगभग आठ नौ हजार हैं
और तीन तालाब हैं तो बू भी सूके है और यहाँ पर हैंडपंप काँफी उसमें से एक चालू वाकी के सब सूके और दो टंकी छोटी टंकी मे पानी नहीं है बड़ी वाली टंकी के पास बोर है तो उसमें पानी कम है और एक बोर और है तो उसमें भी पानी कम है इसलिए लोग बहुत परेशान है जितना पानी बोर आता है तो टंकी भर जाती तो इसी मुहल्ला मे पहुच जाता है किसी में तो बिल्कुल नहीं मिलता लाइन लगाकर पानी मिलता है तीन बजे रात से उठना पड़ता है पानी के लिए अगर जो लोग नही उठ पाते हैं तो उनको पानी नहीं मिल पाता इसलिए लोगो के एक किलोमीटर से और कुआ से लाना पड़ रहा है एक आदमी दिन भर पानी भर तक रहता महिलायें सिर पर रख कर लाती और लोग साईकिलों से भरते है वहाँ के लोगों को जहाँ पानी मिलता वही जाना पडता इसलिए उनका कहना है कि हम लोगों बहुत परेशान है पानी से

जितेंद्र मिश्रा पी, एच,ई जल निगम अधिकार टीकमगढ़ इनका कहना है कि टंकी के नीचे जो जल स्रोत है उस में कम पानी है तो टंकी भर नहीं पा रही इसके इसथाई समाधान के लिए मेने दो बोर करवाये जल्दी से जल्द एक महीने के अंदर सुविधा हो जायेगी