खबर लहरिया Blog महिला ने प्रधान के ऊपर घर गिराने का लगाया आरोप

महिला ने प्रधान के ऊपर घर गिराने का लगाया आरोप

40 साल पुराना घर क्यूँ गिराया जा रहा है ? महिला का आरोप

मामला बांदा जिले के जसपुरा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले झझरी पुरवा का है, यहां की संतरा देवी नाम की महिला का आरोप है की लगभग 40 साल से जिस घर में वह रह रही है उस घर को प्रधान द्वारा अब गिराया जा रहा है| जिससे वह बहुत परेशान है|

संतरा देवी का कहना है

हमारे  बुजुर्ग भी उसी घर में रहे अब वह रहती है लगभग 40 साल हो गये ग्राम समाज कि जमीन है पर कब्ज़ा हमारा है| किसी का लिखित नहीं मिला था थोड़े दिन पहले प्रधान के पास तीन बार गये थे लेकिन यहाँ प्रधान आया नही बस एक दिन लेखपाल के साथ आया था तब लेखपाल बोला की इस जगह के बदले तुम्हे दुगुना दिलाया जायगा |

इसे छोड़ दो तो सभी लोग बोल रहे है की यदि आपको बदले की जगह मिल रही है, तो दसखत कर दो तो मैंने कर दिया हम कह रहे थे, की हमे पहले दे दो फिर हम कब्जा छोड़ेंगे हमारा ही अकेले का घर क्यूँ गिराया जा रहा है जब यहाँ पर लगभग 20 लोगों के घर बने हुए हैं जिस तरह से अभी ने कब्ज़ा किया है क्या मेरा ही घर रास्ते में बना हुआ है सभी लोगों ने अवैध कब्जा कया हुआ हैं|

इस मामले में प्रधान राम आसरे प्रजापति का कहना है

महिला होने के नाते फायदा उठा रही है गलत उपयोग कर रही है  उसका पक्का मकान बना हुआ है और बीच रास्ता में छपरा बना कर कब्जा किये है, तो लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है मैंने एसडीम को बताया सारी बात ज्ञापन भी दिया फिर वो महिला गलत आरोप लगा रही है एक लोग के वजह से रास्ता थोड़ी ना बंद कर देंगे,अभी तक इसके मकान में नही गये है ना खाली करने को कहा गलत रिपोर्ट देती है हर जगह अब उसकी जांच होगी यदि उसका होगा तो दिया जायेगा नहीं तो रास्ता बनाया जायेगा|

इस मामले में लेखपाल शैलेन्द्र कुमार का कहना है

हमे प्रधान द्वारा अप्लिकेशन दिया गया है की महिला ने रास्ता में कब्ज़ा किया है हम मौके पर गये थे रिपोर्ट बना दिया है अब उसमे उच्च अधिकारी के नियम अनुसार जो भी निकल कर सामले आयगा जांच में उस हिसाब से कार्यवाही होगी|