खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ : गाजे-बाजे के साथ महिला पहुंची नामंकन कराने

टीकमगढ़ : गाजे-बाजे के साथ महिला पहुंची नामंकन कराने

टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक पलेरा की ग्राम पंचायत बखतपुरा से एक महिला प्रत्याशी ने 16 दिसंबर 2021 को एक अनोखे तरीके से बैलगाड़ी और बैंड बाजा व सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर पलेरा ब्लॉक में अपना नामांकन दाखिल किया।

ये भी देखें – एमपी पंचायत चुनाव 2021-22 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ओबीसी सीटों पर चुनाव हुआ तो रद्द हो सकता है चुनाव

ग्राम पंचायत बखतपुरा की (सरपंच पद) महिला प्रत्याशी अभिलाषा पटेल ने बताया कि वह पहली बार सरपंच पद से चुनाव लड़ रहीं हैं। उनकी ग्राम पंचायत बखतपुरा में महिला सीट आई है। उनका कहना है कि पंचवर्षीय योजना निकल जाती है लेकिन लोगों को सुविधा नहीं मिलती। वह सरकारी सुविधाओं से वंचित रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अबकी बार मैं किसानों और गरीब लोगों को और पूरे ग्राम पंचायत में लोगों को सुविधाऐं उपलब्ध कराउंगी। जैसे पानी, शिक्षा कोई भी कार्य में भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगी। इसी उम्मीद के साथ नामांकन कराया है जिसमें हमारे ग्राम वासीयों का सहयोग भी है।’

ये भी देखें – एमपी पंचायत चुनाव: अबकी बार सोच समझ के चुनेंगे सरपंच। राजनीति, रास राय