खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट- बदलाव की बयार: युवा दे रहे बच्चों को निशुल्क शिक्षा

चित्रकूट- बदलाव की बयार: युवा दे रहे बच्चों को निशुल्क शिक्षा

चित्रकूट जिले के ब्लाक कर्वी के गांव खुटहा के रहने वाले मनीष राजकरण प्रजापति अपने गांव के ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ाने का मार्ग बनें। जिसके लिए उन्हें 30 दिसंबर 2020 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित भी किया गया। साल 2016 में मनीष ने कुछ युवाओं के साथ गांव के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की शुरुआत की थी।

उनका कहना था कि गांव में अधिकतर परिवार मज़दूरी करके अपना और अपने परिवार का भरन-पोषण करते है। जिसमें उन्हें मुश्किल से 500 से 1000 रुपये दिहाड़ी मिलती है। इतने कम पैसों में घर के साथ बच्चों की ट्यूशन फीस देना उनके लिए पहाड़ जैसा हो जाता है। जिसे देखते हुए उन्होंने गांव के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कदम उठाया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा देने के लिए केंद्र खोला।

लेकिन शरुआत में उन्हें बच्चों को इकट्ठा करने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन धीरे-धीरे परिवार वाले खुद ही उनके बच्चों को शिक्षा के लिए भेजने लगे। मनीष राजकरण प्रजापति की तरह आज हर एक गांव में इस तरह की पहल करने की ज़रूरत है ताकि कोई भी बच्चा या व्यक्ति शिक्षा से अछूता ना रहे।