खबर लहरिया ताजा खबरें क्या बच्चों की सुरक्षा बनेगा चुनावी मुद्दा, देखिये करारी बातें एपिसोड 77

क्या बच्चों की सुरक्षा बनेगा चुनावी मुद्दा, देखिये करारी बातें एपिसोड 77

The Kavita Show, Election 2019

 

काफि दिनों से बुन्देलखण्ड में बच्चो के चोरी का सिलसिला जारी है हर हफ्ते अपहरण की घटनाएं हो रही है चित्रकूट में चर्चित तेल ब्यापारी के दो बच्चों के अपहरण के बाद हत्या के मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ कि उसके बाद कयी अपहरण घटनाएं सामने आ रही है छतरपुर जिले के एक बच्चे का अपहरण के बाद अभी तक कोई सुराक नहीं लग हैं तो वहीं पर छतरपुर दो बच्चों के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और उन बच्चों की लाश ही मिली है नरैनी में दो बच्चों के अपहरण के बाद तीसरे दिन उनको छोड़ दिया गया इसी तरह से मानिकपुर पुर में एक बच्चे का अपहरण और फिर पहाड़ी में एक बच्चे का अपहरण हुआ आखिर इतनी बड़ी बडी वारदातें हो रही है पता नहीं हमारी पुलिस प्रशासन कहां है सरकार भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है न ही ये मामला चर्चा का विषय बन रहा है लोग डरे हैं घबडाये हैं क्या इस तरह का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बन पायेगा पिछले पाच साल से क्राईम के केश बहुत बढ़े हैं चाहे अपहरण के हो या महिलाओं के साथ में रेप और हत्या के मामले रहे गो या एक्सीडेंट के इन केसों में बहुत कम कानूनी कार्यवाही हुई है बुन्देलखण्ड के एक गाँव में दलित महिला के साथ गाँव के उचीमानी जानी वाली जाति के आदमी ने बलात्कार किया इस पर परिवार वालों ने रिपोर्ट लिखाई और आरोपी को एक बार जेल तो भेज दिया लेकिन बराबर पीड़ित परिवार के ऊपरकेस वापस लेने का दवाब बनाते रहे लाखो रूपये देकर केस का सौदा करने की बात होती रही जब परिवार राजी नहीं हुआ तो आरोपी बलात्कारी को जमानत पर रिहा करवा लिया गया और जमानत से छुटने के बाद वह आदमी पीडिता महिला को फिर से इतना परेशान किया की उसने फासी लगा क्र आत्म हत्या कर ली अब दुबारा परिवार कार्यवाही की माग रक रहा लेकिन पुलिस कोइ कार्यवाही नहीं क्र रही है इस तरह के न जाने कितने मामले हैं जहाँ पर पुलिस की लापरवाही से लोग आत्म हत्या क्र रहे हैं कई लोगों को दिन दहाड़े गोली से उड़ा दिया गया है पिछले महीने चित्रकोट और बाँदा में कई ऐसे केस हुए हैं जिनका खुलासा पुलिस नहीं के पाई है क्या ऐसे क्राईम को खत्म करने के लिए भी चुनाव का मुद्दा बनेगा क्या पार्टिया इन मुद्दों को भी चुनावी मुद्दा बनाएगी अपने एजेंडे शामिल करेगी