नाक तक लम्बा सिंदूर क्यों लगाती हैं महिलाएं? बोलेंगे बुलवाएंगे हंसकर सब कह जायेंगे। आज इस शो की चर्चा है “बिहार में महिलायें नाक से लेकर पूरी मांग में सिंदूर लगाती हैं?” महिलाओं का मानना है कि लम्बी मांग भरने से पुरुषों की आयु लम्बी होती है। वहीं पुरुषों का कहना है कि महिलाएं खूबसूरत दिखती हैं इसलिए वह सिंदूर लगाती हैं। खासकर यह सिंदूर महिलाएं छठ पर्व पर लगाती हैं।
ये भी देखें – रंग-रूप का भेदभाव, आखिर कब तक? बोलेंगे बुलवाएंगे हंसकर सब कह जाएंगे
पत्नी 1 साल में न जाने कितने व्रत पति के लिए रखती है। करवा चौथ, तीज और यह इतनी लंबी मांग भरना ताकि उनके पति की आयु लंबी हो और वह हमेशा जिंदा रहे, उनके साथ रहें लेकिन लगता है पति नहीं चाहते कि उनकी पत्नी भी ज़िंदा रहे। हमेशा उनके साथ रहे। पति तो कुछ करते ही नहीं है। अपनी पत्नियों के लिए तो फिर पत्नी को ही क्यों यह सारे रीति-रिवाज़ निभाने पड़ते हैं?अगर ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है तो क्या पत्नी का होना ज़रूरी नहीं पति के लिए? पत्नी की लंबी आयु ज़रूरी नहीं? कहते हैं पति-पत्नी एक साईकिल के दो पहिये होते हैं मतलब दोनों एक समान हैं। फिर तो दूसरे पहिये को भी बराबर की हिस्सेदारी लेनी चाहिए, क्यों?
ये भी देखें – महिलाओं के सवालों पर पाबंदी का ताला, क्यों? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे
रस्में-रिवाज़ निभाने के ये सारे कायदे-क़ानूनू सिर्फ महिलाओं पर ही क्यों थोपे गए हैं? रीति-रिवाज़ बनाने वाले समाज के ठेकेदारों को इन रिवाज़ों का बोझ थोड़ा पुरुषों के कंधे पर भी डालना चाहिए था, क्यों?
ये भी देखें – बच्चा पैदा करना मर्ज़ी या मज़बूरी? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस कर सब कह जायेंगे
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें