खबर लहरिया चुनाव विशेष UP MLC Election Results 2022 : 36 में से 33 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा, राजनीति रस राय

UP MLC Election Results 2022 : 36 में से 33 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा, राजनीति रस राय

नमस्कार, मैं मीरा देवी, खबर लहरिया की प्रबन्ध संपादक अपने शो राजनीति, रस, राय में आप सबका बहुत-बहुत स्वागत करती हूं। 12 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ गए। विधानसभा सभा के बाद विधान परिषद में भी बीजेपी पार्टी ने ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है। कहीं मतदान के साथ तो कहीं निर्विरोध का नाम देकर जिसमें बांदा भी शामिल है। 24 मार्च को बांदा-हमीरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर को एमएलसी के लिए निर्विरोध चुन लिया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 9 अप्रैल को विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जबकि 9 सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत हासिल हुई थी जिसमें बांदा जिला भी शामिल है। लगभग सभी 27 सीटों पर मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच में ही रही। कहीं-कहीं पर निर्दलयी प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर दे रहे थे।

ये भी देखें – जब जीत दिलाने में महिलाओं का अहम रोल तो मंत्रिमंडल में उनकी संख्या कम क्यों?

आइये बात करें गाजीपुर और वाराणसी की। क्योंकि इन दोनों जिलों पर हमारे रिपोर्टर हैं तो यहां के बारे में बताना तो बनता ही है न। अगर गाजीपुर की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल एक बार फिर चुनाव जीत गए। यहां की सभी सातों विधानसभा सीटों को सपा और गठबंधन के उम्‍मीदवारों की जीत मिली थी। फिर भी एमएलसी सीट भाजपा के खाते में चली गई। अब आइये वाराणसी में भी एक नजर डालते हैं कि यहां पर बीजेपी तीसरे नम्बर पर रही। यहां के बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत गईं। ये भी एक विचारणीय प्रश्न है।

चुनाव दर चुनाव बदलती राजनीतिक व्यवस्था अपने आप कई सवाल खड़े करती है कि क्या यह सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था का उल्लंघन करना नहीं है? अगर इसका जवाब हां है तो निवार्चन आयोग कब करेगा कार्यवाही? ये भी कि क्या निवार्चन आयोग के बस की बात नहीं रही इस पर रोक लगाना? जब इतना भौकाल कि कोई व्यक्ति या पार्टी चुनाव लड़ने में इतना डरा महसूस करे कि पर्चा तक भरने की हिम्मत न जुटा पाए और अगर जुटाए भी तो चुपचाप नाम वापस ले ले।

ये भी देखें – UP MLC Election Results 2022 : भाजपा को 36 में से 33 सीटों पर मिली जीत, जीते प्रत्याशियों के नाम जानें

ये हैं मेरे सवाल और विचार और इस मुद्दे पर आपके क्या विचार हैं मुझे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर अब तक हमारा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया या पहली बार आएं हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें। बेल आइकॉन दबाना बिलकल न भूलिएगा। हमारे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और ट्विटर अकाउंट में जाकर ये हमारी खास खबरें जो आपके लिए ही बनाई गई हैं तो जरूर देखें। अभी के लिए बस इतना ही। अगली बार फिर आऊंगी किसी नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

ये भी देखें – “इस बार विधायक मैं नहीं, चित्रकूट की जनता है”, अनिल प्रधान

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke