खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर का नौट मजरा आज भी क्यों जाता है बाहर?

ललितपुर का नौट मजरा आज भी क्यों जाता है बाहर?

Lalitpur News, Toilets

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, मजरा नौट यहां पर सौ परिवार है जिनके शौचालय नही बने है और सभी लोग पाळ भी है सब लोग यहां पलायन करते है । प्रधान से कहते है तो कोई सुनवाई नही करते है और हम लोग बाहर जगंल मे शौच के लिये जाते है । हमारे यहां से बहुत दूर है एक किलों मीटर बच्चा भी वही जाते है और अगर किसी को रात में लगी तो भी बाहर जाते हैं और दस बारी जाना पडा तो भी बाहर जाते है। हम लोग शौचालय से परेशान है हर गांव मे बन गये है यहां हम लोग परेशान है और पुरा काम एक तरफ और शौच को जाना एक तरफ दूर जंगल मे जाते है तो बहुत ड़र लगता है और खेत मे जाते है जिसके तो लोग गाली गलौच करते है और उठा कर भगा देते है इस लिये खेतो मे नहीं जाते हैं यहां पर एक सौ पचास घर है जिस मे से 50 लोगों के शौचालय है सौ लोगों को बिलकुल नही है जमाना कहा से कहा तक पहुच गया है बोटो की दारे सब आते है जीत गये फिर किसी की नही सुनी प्रधान से काई बार कह चुके है पर कुछ नही सुनता है हम लोग चाहते है की शौचालय बन जाना चाहिये सरकार सुविधा दे रही है हम लोगों को नही मिल रही है