खबर लहरिया ताजा खबरें शादी क्यों जरुरी है? देखिए बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे का ख़ास एपिसोड

शादी क्यों जरुरी है? देखिए बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेंगे का ख़ास एपिसोड

शादी क्यों जरूरी है? हैलो दोस्तों बोलेंगे बुलवाएंगे के इस एपीसोड मे आप सबका बहुत बहुत स्वागत हैl मैं फिर आई कुछ अटपटी चटपटी अनकही अनसुनी बातों के साथl नारीवादी चश्मा ये तो है ही l तो आइए इस एपीसोड मे वो जाने जिसे कहते हैं जो खाए वो पछताए जो न खाए वो पछताए दोस्तों समझ गये न मै क्या दिखाने वाली हूँ इस एपीसोड मेंl जी हां मै बात कर रही हूँ शादी की l जो हर मां बाप के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है तो चलिए जानते हैं ये जरुरी है क्या? पक्ष होंगे यूथ लड़की, लड़के ,बुजुर्ग महिला और पुरुष l सबसे एक ही सवाल होंगे l

 सवाल- आप ये बताइए शादी करना जरूरी है क्या? 

क्यों जरूरी है? बच्चे के लिए या शादी करके समाज में रहने के अधिकार के लिए या फिर शादी का लाइसेंस के लिए? 

अगर न करें शादी तो? 

बुजुर्गो से एक और सवाल

आपके समय में अगर किसी ने शादी नहीं की तो उसे लोग क्या कहते थे?

बिना शादी के बच्चा नहीं हो सकते क्या?

 टिप्पणी- तो देखा आपने भैया शादी तो सबको जरूरी लगती है अगर नहीं की शादी तो बच्चे कैसे होंगे? वंश कैसे बढेगा? और अगर बिना शादी किए हो गये बच्चे तो उसे समाज क्या कहेगा आइए सुनिए? 

अब हम कुछ यूथ से बात करते हैं? 

आप यंग हो पढे लिखे हो आप बताइए शादी जरूरी है क्या? 

क्यों जरूरी? 

अगर बिना शादी किए बच्चे हो गये तो क्या होगा? 

अगर एक लड़की-लड़का एक दूसरों को पसंद करते हैं और बिना शादी के साथ रहना चाहते हैं तो क्या समाज उन्हें खुश रहने देगा? 

आपको क्या सही लगता है?

 तो दोस्तों देखा आपने शादी को लेकर लोगों की राय सोंच आपका क्या मानना है l कमेंट करके हमे जरूर बताएंl आज का मेरे शो का मुद्दा था शादी क्यों जरूरी है कहावत मै पूरी कर दू शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए जो न खाए वो पछताए आपको क्या लगता है? अगर आपको मेरा ये शो पसंद आया हो तो लाइक करें शेयर करें l हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें और हां कमेंट करना बिल्कुल न भूले l क्योंकि आपके कमेंट ही मुझे बताते हैं की आपको मेरा शो कितना पसंद आयाl चलती हू मै फिर मिलूंगी एक नये मुद्दे के साथ नारीवादी चश्मे के साथl

ये भी पढ़ें  : होली स्पेशल: होलिका दहन में क्यों नहीं शामिल होती महिलाएं? बोलेंगे बुलवायेंगे हंसकर सब कह जायेगे