खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी जिले में पेयजल योजना भी नहीं दे पा रही है पानी

वाराणसी जिले में पेयजल योजना भी नहीं दे पा रही है पानी

जिला वाराणसी, ब्लॉक चिरईगांव के खरगीपुर बस्ती में 2007 में ट्यूबवेल का लगाया गया था। यह एकल पेयजल योजना के तहत लगा था, जिसके तहत की पूरे गांव में लगभग पाइप लाइन बिछी हुई है लेकिन पानी टंकी ना होने के कारण टूबेल पानी नहीं उठा पाता है । इस कारण से पूरे गांव में पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती है। जिसका कारण है लोग काफी परेशान होते हैं। यहां सरकारी योजनाओं पर इतना बजट खर्च होता है और बाद में उसका सही ढंग से प्रयोग नहीं हो पाता है और काम अधूरे लटके हुए रहते हैं। लोगों का इस पर कहना है कि ऐसी चीजों को लगाने से क्या फायदा , जो पूर्ण रूप् से तैयार न हो। देखिए लोगों की परेशानी वीडियो।