खबर लहरिया औरतें काम पर वाराणसी: मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणों ने अधिकारी को सुनाई अपनी समस्याएं

वाराणसी: मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणों ने अधिकारी को सुनाई अपनी समस्याएं

25 नवंबर को जिला वाराणसी के राय फल क़ल्ब में अलग-अलग गांवो से आयी कई महिलाएं और लड़कियां अपने हक़ की बात और परेशानियां लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंची। उनका कहना है कि उनके गांवो में हैंडपंप, शिक्षा और नाली को लेकर काफी समस्या है।

यह भी पढ़े : योजना, आय, साधन : सब सुविधाओं से लड़ते यूपी के आदिवासी लोग

गांव में जो विकास होना चाहिए, वह नहीं है। गांव के प्रधान और थाने में भी कई बार लोगों द्वारा शिकायत की गयी। उनके द्वारा भी बस उन्हें आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया। लोग बस यही सोचकर अधिकारी से मिलने से पहुंचे की शायद अब उनकी परेशानी को समझकर, उनकी परेशानियों को दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़े : आत्मरक्षा के लिए लड़कियां सीख रहीं जूडो कराटे