खबर लहरिया आवास ललितपुर: सर्दियों में कच्चे मकानों में रह रहे ग्रामीण, क्या इनकी मांगे पूरी होंगी?

ललितपुर: सर्दियों में कच्चे मकानों में रह रहे ग्रामीण, क्या इनकी मांगे पूरी होंगी?

12 जनवरी को जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव साडूमल से चार महिलाये आई है जिलाधिकारी के पास ज्ञापन देने उनकी मांग है की उन्हें जल्द से जल्द आवास दिए जाए l उन उन लोगों का यह भी कहना है की आवास नहीं होने से बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | पन्नी डालकर और झोपड़ी बना कर सभी लोग अपना गुजरा करते है |

इस समय ठंड में तो बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है l तो और प्रधान से इस बारे में कई बार कह चुके है की आवास कब आएगा तो वो हर बार टाल देते है , और चुनाव के समय अपना वोट लेने आते है जब जित जाते है उसके बाद गाँव में नजर तक नहीं आते है, तो हम लोग यही चाहते है की आवास दिया जाये |

इस मामले में दिनेश कुमार पद जिला अधिकारी ललितपुर से इन्होने ऑफ कैमरा बताया है कि हमारे पास पहली बार शिकायत आई है, इसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करेंगे पहले जांच करवायेंगे अगर पात्रता में आते हैं, तो आवास बनवा दिए जाएंगे | जो भी हमारे पास शिकायतें आती हैं, तुरंत कार्रवाई भी की जाती है |