खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: कोरोना वायरस से देश में लॉकडाउन, रोजगार पर पड़ा असर

वाराणसी: कोरोना वायरस से देश में लॉकडाउन, रोजगार पर पड़ा असर

जिला वाराणसी में आज लोगों का कहना है कि हम लोगो को होने से आज तो इस कोराना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन बहुत बुरा असर पड़ रहा है ।वाराणसी में मिला कोरोना वायरस का मरीज, जगह-जगह लगा आला अधिकारियों का पहरा

।यहा के लोगों का कहना है कि जब से हम लोगो ने इस बिमारी को सुने तो एक तरफ तो डर हो गया कि कैसे बचे लेकिन जब यहा काम धन्धा बन्द हो गया तो लोगो को बाहर जाना भी मना हो गया तो इस का असर तो हम लोगो पर बहुत पड़ा है ।

अब तो लग रहा है कि कैसे परिवार चलेगा कैसे लोग जियेगे हम गरीब आदमी तो बीमारी से कम और खाना बिना मर जायेगे इस तरह की स्थिति आ गई है | देश में लॉकडाउन होने से खाना पीना मुश्किल होता जा रहा है

प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश में आज रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. आज रात 12 बजे रात से घर से निकलने पर पूरी तरह पांबदी लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया. इससे पहले पिछले गुरुवार को उन्होंने देश को संबोधित किया था. तब उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया था.