खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी में मिला कोरोना वायरस का मरीज, जगह-जगह लगा आला अधिकारियों का पहरा

वाराणसी में मिला कोरोना वायरस का मरीज, जगह-जगह लगा आला अधिकारियों का पहरा

उत्तर प्रदेश। वाराणसी में मिला कोरोना वायरस का मरीज, जगह-जगह लगा आला अधिकारियों का पहरा

जिला वाराणसीवाराणसी: निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर जश्न मना रहे लोग में आज 22.माच कोराना वायरस महामारी बिमारी को देख तो लागु हुआ कफ्यू जो कि वाराणसी में हर जगह देखने को मिल रहा है ।
जो कि मौदागिन नईसडक लहुराबीर पाडेपुर चौराहा पर जहा पर हमेशा लाखों की भिड होती थी वही सन्नाटा छाया है और पुलिस प्रशासन हर चौराहा सडक गली पर भ्रमण कर रहे हैं जो लोग देखाई देरहा है आते जाते उसे समझकर घर के लिए वापस लैटा दिया जाता है ।।

डीएम कैशल राज शमा का कहना है कि आज हम लोगों ने जो जनता कफ्यू लागु हुआ है और इस का पालन भी लोग कर रहे हैं कैट स्टेशन पर जो यात्री आरहे है उनको आटो टोटो दौरा पहुँचाया जारहा है सभी से निवेदन है की इस आदेश का पलान करे जब बहुत जरुरी होतो बाहर निकले नहीं तो घर पर बैठे परिवार के साथ तभी सब लोगों सुरक्षा होगा ।

और आज 23.को लाकडाउन हुआ है 16.जिला में उसमे से वाराणसी भी है यह लाक डाउन 25.तक रहेगा और इसमे सुबह 7.बजे से बारह बजे तक केराना जनरल स्टोर दवा कि दुकान खुला रहे गा और बाकी सभी दुकाने बन्द रहेंगे और जब जरुरत हो तो बाहर निकले दो चका वाहन चार चका साइकिल और ज्यादा भिड मत लगाइये

ये साडी सवाधानियां इसीलिए बरती जा रही है ताकि कोरोना वायरस का मरीज बढ़ने न पाए