खबर लहरिया क्राइम वाराणसी: क्या जमीन ने ली हरिलाल की जान?

वाराणसी: क्या जमीन ने ली हरिलाल की जान?

जमीनी विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव जिला वाराणासी में ब्लाक चिर ईगाव चौबेपुर थाना अंतर्गत गांव डुबकिया में नीम के पेड़ से ये कोई पहली बार नहीं जब किसी ने ज़मीन के पीछे अपनी जान दी ,आये दिन ही ऐओसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं 

आज के दौर में इन्सान से ज्यादा निर्जीव छेजों का महत्त्व बढ़ गया है

4:00 बजे भोर में हरि लाल प्रजापति उम्र 55 वर्ष की लाश नीम के पेड़ से लटकी मिली पिता सव लोचन प्रजाति पत्नी विद्या देवी मृतक को चार लड़का है तीन लड़की है मृतक की पान की दुकान थी सुबह भोर में जब परिजन घर के बाहर निकले तो लाश नीम के पेड़ से लटकती मिली मृतक का हाथ पैड़ बंधा हुआ था आनन् फानन में परिजनों नें बिना पुलिस को सूचना दिये पंडित दीनदयाल ले गयें जहां डाक्टरों नें मृत घोषित कर दिया । आस पास के अनुसार बताये जानें पर मृतक हरि लाल को जमीनी विवाद में पंचायत एक दिन पहले ही हो चुकी थी इस दौरान सुलाह सपाट भी थानें के एस.आई सोमन कुमार की अध्यक्षता में जमीन की पैमाइस व ग्राम प्रधान चन्दरभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे मौके पर चौबेपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार अन्डर ट्रेनिंग एसपी अभिषेक अग्रवाल मै फोर्स के साथ मौके पर उपस्थित रहे । मौके पर ग्रामीण अधीक्षक मार्तण्डे सिंह ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका हुआ लाश मिला जिसने कि कुछ लोगों को बैठाया गया है और पूछताछ जारी है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वही परिवार के लोग किरायेदार को हत्या का जिमेदार ठहरा रहे हैं