खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में लगा विकलांगो के लिए कैम्प,भरा जा रहा है फ़ार्म

वाराणसी: पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में लगा विकलांगो के लिए कैम्प,भरा जा रहा है फ़ार्म

जिला वाराणसी पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के वोर से आज 13.1.2020.को लगे  कैप में भरा जा रहा है दिव्यागंजन के फ़ार्म

यहाँ के कुल विकलांगो का कहना है कि सरकार तो हर साल फॉर्म भरती है और कैप भी लगाती है लेकिन हम लोगो को कोई हुनर नहीं देरही है नहीं पेशन मे बढ़ा ही है बस फॉर्म भरने से क्या हो जायेगा सर्कार इसके आगे भी तो कुछ करे ,फॉर्म भरने बीएस से संतुष्टि नही होती आगे भी तो कुछ काम हो

खाली एक माह में 5.सौ रुपया देती हैं जब हम लोगो ने इस की माग करते है कि एक बिकलागो को दिजिये ताकी वह अपनी खर्च परिवार का पेट पाल सके लेकिन सरकार तो दे कुछ नहीं रही है और हमारे जो दिव्यागजन भाई हैं अगर सड़क पर किसी तरह का जीने के लिए दुकान लगा रहे है तो उसे भी पुलिस भगा दे रही है

हम लोगो को जिने और परिवार का सहारा कुछ नहीं है और आज तो चिकित्सालय में  कैप लगाके फार्म जमा हो रहे है डुडा आफिस के सुनिल कुमार कुशवाहा सहायक अधिकारी इनका कहना है कि जिनका फार्म भरा जा रहा है उन लोगों को साइकिल छडी कान की मशीन दिया जायेगा अब तक यहा 33.फारम भरा गया है

सभी विकलांग परेशान है ये असंतुष्ट है इनका कहना यही की हम से फ़ार्म भर लिया जाता है और बोलते है की मिल जायेगा आप सभी को यहाँ से साइकिल और मशीन इत्यादि लेकिन उस से मिलने से क्या होगा सरकार हमारे साथ अच्छा नहीं कर रहा है आज के समय में कितना महंगाई है पांच सौ पेंसन मिलता है इसमें क्या होगा उन्हें खुद सोचना चाहिए की पांच सौ में हम लोग कैसे अपना गुजारा करेंगे हम सभी चाहते है की हम विकलांगो का 5000 रूपये