खबर लहरिया कोरोना वायरस पन्ना: कोरोना महामारी से बचाव के लिए हुआ टीकाकरण, देखिए लोगों का क्या है कहना

पन्ना: कोरोना महामारी से बचाव के लिए हुआ टीकाकरण, देखिए लोगों का क्या है कहना

पन्ना जिला के अजयगढ़ में आज 25 जनवरी को लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गयी है। अलग-अलग निर्धारित जगहों पर सभी सुविधाओं के साथ टीकाकरण की प्रक्रिया को निभाया गया। डॉक्टर इशरद एएनएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिनों तक अजयगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। वह कहते हैं कि हर दिन 100 लोगों को कॉल किया जाता है क्योंकि सारे लोग नहीं आ पाते हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण के बाद आए 580 प्रतिकूल मामले, कुछ की हुई मौत

लेकिन जितने लोग आते हैं उन लोगों को टीका लगा दिया जाता है। आगे वह कहते हैं कि जिन लोगों को अभी वैक्सीन का टीका लगा है, सभी लोग स्वस्थ अपने घर गए हैं। आज 2:00 बजे तक 20 लोगों को टीका लग चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रुचि मिश्रा के अनुसार कोरोना टीका लगाने से पहले, उन्हें थोड़ी-सी घबराहट हुई थी। लेकिन टीका लगाने के बाद उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। टीके के बाद उन्हें आधे घन्टे तक नर्स की निगरानी में रखा गया। यह देखने के लिए कि अगर टीका लगने के बाद कोई प्रतिक्रिया होती है तो उसका समाधान किया जा सके।