खबर लहरिया ताजा खबरें उत्तरप्रदेश में बलात्कार की शिकार युवती की मां ने बीजेपी नेता पर कार एक्सीडेंट करवाने का इल्ज़ाम लगाया, पुलिस ने कहा हादसा।

उत्तरप्रदेश में बलात्कार की शिकार युवती की मां ने बीजेपी नेता पर कार एक्सीडेंट करवाने का इल्ज़ाम लगाया, पुलिस ने कहा हादसा।

उन्नांव: उत्तरप्रदेश बीजेपी के विधायक कुलदीप सेंगर ने वर्ष 2017 में कथित तौर पर जिस 15 वर्षीय लड़की का बलात्कार किया, कल हुई कार दुर्घटना जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल है, वह शामिल है। युवती की मां ने कहा। युवती और उसका परिवार कल रायबरेली में कार दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें उसके दो परिवारजनों की मृत्यु हो गई। युवती और उसके वकील अस्पताल में हैं। राज्य के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि युवती अब ख़तरे से बाहर है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के संकेत मिले हैं। परन्तु यदि युवती का परिवार चाहे तो सीबीआई की जांच भी करवाई जा सकती है।
उत्तरप्रदेश के बांगरमाऊ से चार बार विधायक रहे कुलदीप सेंगर एक वर्ष तक बलात्कार के आरोप में जो वर्ष 2017 में हुआ माना जाता है, जेल में है‌।
युवती की मां ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे पता लगा है कि यह सब उसीने करवाया है। वह जेल में हैं, उसके पास जेल में फोन है, वह जेल में बैठ कर यह सब करवा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सेंगर जेल में हैं पर उसके आदमी तो जेल में नहीं हैं। वह और उसके लोग हमें धमका रहे हैं, हमें न्याय चाहिए।’
युवती का परिवार लखनऊ से लगभग 45 किलोमीटर दूर उन्नांव में रहता है। वे रायबरेली की जिला जेल में  आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक रिश्तेदार से मिलने जा लौट रही थीं। तेज़ बारिश में कार का सामने से आते ट्रक से ‘हैड़ टू हैड़’ एक्सीडेंट हो गया था।
बाद में पता लगा कि ट्रक की पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट पर काला पेंट किया गया था। पुलिस पता लगा रही है कि जो सुरक्षाकर्मी युवती के लिए तैनात की गई थी, वह दुर्घटना के समय साथ क्यों नहीं थी।
 पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है परन्तु यदि परिवार सीबीआई से जांच करवाना चाहता है तब भी पुलिस परिवार का साथ देगी।
यह पूछने पर कि नंबर प्लेट पर काला पेंट क्यों किया गया था, पुलिस कमिश्नर ने बताया ‘वे इस बारे में जांच कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवर और उसके सहायक को पकड़ लिया गया है और उनका रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘हर एंगल से जांच की जाएगी पर सीधे तौर पर देखने से यह दुर्घटना लग रही है।’
एक अन्य पुलिस अधिकारी एम पी वर्मा ने कहा ‘पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पीड़ित युवती को बलात्कार के बाद जो सुरक्षाकर्मी दी गई थी, दुर्घटना के समय वह साथ क्यों नहीं थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘हमें पता लगा है कि आज उनके साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थी, इसका मतलब परिवार ने उसे साथ ले जाने से मना किया।’
राज्यसभा के उपरी सदन में जहां इस केस को ले कर एक लहर जैसी बनाई गई थी, विपक्ष के विरोध प्रर्दशन के बाद सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लगातार ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को टैग करते हुए कहा, ‘बीजेपी एमएलए ने कथित तौर पर एक महिला का बलात्कार किया है। उसके पिता की पिटाई की गई और हिरासत में उसकी मौत हो गई। पिछले वर्ष एक गवाह की रहस्यमय हालत में मौत हो गई। अब उसकी आंटी जो खुद एक गवाह है, मारी गई और उसका वकील गंभीर रूप से घायल है। एक्सीडेंट एक ऐसे ट्रक से हुआ जिसकी नंबर प्लेट पर काला रंग किया हुआ था।’ उनके कुछ ट्विट में से एक में यह है।
उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसका परिवार रायबरेली की जिला जेल में बंद एक रिश्तेदार जो किसी अन्य केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, उससे मिलने जा रहे थे। तेज़ बारिश में कार का सामने से आते ट्रक से ‘हैड़ टू हैड़’ एक्सीडेंट हो गया था।
उन्नांव कार हादसे में युवती घायल हो गई है। बीजेपी विधायक 2017 में हुए इस केस में जेल में बंद है।
‘युवती दुर्घटना में घायल है और आस्पताल में भर्ती है। अभियुक्त इस समय भी प्रदेश बीजेपी का विधायक हैं और बीजेपी का यह कहना कि वह भय-मुक्त शासन चला रहे हैं यह धृष्टता ही है।’ अन्य ट्वीट में कहा।
युवती के अनुसार ‘वह अपने रिश्तेदार के साथ जब विधायक के घर नौकरी मांगने के लिए गई थी उस समय उससे बलात्कार किया गया।’
एक वर्ष बाद भी न्याय के लिए भागते-भागते थक कर युवती और उसकी मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की इसके बाद राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान इस ओर गया।
कुछ दिनों बाद युवती के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अत्यधिक पिटाई बताया गया। परिवार ने इल्ज़ाम लगाया कि कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर की दख़ल से यह सब हुआ।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि युवती से 4 जून 2017 के आसपास बलात्कार किया गया। एजेंसी ने विधायक पर बलात्कार और अपराधिक साजिश के तहत चार्ज लगाया है और उसके भाई पर मर्डर यानी ख़ून का।