खबर लहरिया जिला ललितपुर- दो किलोमीटर दूरी तय कर जाते हैं खुले में शौच- ग्रामीण

ललितपुर- दो किलोमीटर दूरी तय कर जाते हैं खुले में शौच- ग्रामीण

गांव छापछोल ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव छापछौल के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में शौचालय नहीं बने। शौचालय ना बने शौचालय ना बनने से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर के हम लोगों ने कई बार मांग भी की है। प्रधान जी से और स्वीकृति से वह कहते हैं कि हां बन जाएगा बन जाएगा पर अभी तक नहीं बने हैं।

क्योंकि हमारी परिवार में जो छोटे-छोटे बच्चे होते हैं उनको हम लोग स्वच्छ घर पर ही कराते हैं। और फिर फेंकने जाने पड़ता है ऐसी स्थिति में काफी दिक्कतें होती हैं। जो हमारे परिवार में बूढ़े बुजुर्ग लोग होते हैं तो उनका बस के उधर दूर तक नहीं जा पाते हैं। तो उनको ऐसी स्थिति पर घर पर सोच करा कर अपने जाना पड़ता है और हम लोग जब शौच के लिए जाते हैं तो रोड पर खुले में जाते हैं तो कैसे रोड चलता है तो ऐसी स्थिति में कहीं बाहर निकलते हैं।

तो लोग बुरी नजर से देखते हैं और ऐसी स्थिति में हम लोगों को हादसा का डर भी रहता है क्योंकि हमारे बच्चे होते हैं वह साथ में जाते हैं उसको लेकर के हम लोग बहुत परेशान हैं ऐसे बोलते हैं तो कहते हैं कि बन जाएंगे अभी तक नहीं बने कहते हैं। स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन पर कहां से स्वच्छ भारत स्वस्थ रहेगा क्योंकि जब हमारे घर में शौचालय भी नहीं है को लेकर के हम लोग बहुत परेशान हैं और ऐसे बाहर जाते हैं। तो इसको लेकर के तमाम प्रकार की बीमारियां भी हमारे साथ आते हैं तो हमारे खाना में बैठते हैं उसी प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है तो इसको लेकर हम लोग परेशान हैं।