खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ जिले में शौचालय की समस्या से लोग परेशान

टीकमगढ़ जिले में शौचालय की समस्या से लोग परेशान

जिला टीकमगढ़ , ब्लाक टीकमगढ़, गाँव काँटी खाँस , इस गांव के लोगों का कहना है कि हम लोगों के शौचालय कभी से बनी नहीं है शौचालय नहीं बनने से लोग बहुत परेशान हैं क्योंकि लोगों को बाहर जाना पड़ता है रोड पर और खेतों में तो लोग गाली-गलौज करते हैं और बहू बेटियां भी बाहर जाती हैं जब सरपंच ने बनवाई नहीं है तो कहां जाएं बाहर तो जाना ही पड़ेगा सरपंच सैक्टरी से बोला हैं तो वे बोलते हैं कि बनवा देंगे पर सुनते नहीं और कुछ लोगों से पहले सेकटरी ने बोला है कि शौचालय बनवाओ फिर से लोगों ने शौचालय बनवा लिए हैं लेकिन उन लोगों के पैसे नहीं आए हैं तो उन्होंने सरपंच सैक्टरी से बोला कि हम लोगों के शौचालय के पैसे क्यों नहीं आए हैं तो आप भी बोल देते हैं कि आप लोगों की लिस्ट में नाम नहीं है रामस्वरूप यादव सरपंच काँटी खास इनका कहना है कि हमारे गांव में पात्रता सूची के अनुसार सभी शौचालय बने हैं बिना पत्ता के भी बने हैं और जिन लोगों के बन गए हैं उनके पैसे नहीं आए उनके लिए हमने सूची बनवा के ब्लॉक में जमा की दी कर दी आचार्य संस्था से पहले जमा कागज जमा किए थे और आचार्य संस्था खत्म होने के बाद और शौचालय बनाएंगे शौचालय तो जरूरी है