खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : रोडवेज बस का हुआ एक्सीडेंट, कई की गई जान

बाँदा : रोडवेज बस का हुआ एक्सीडेंट, कई की गई जान

बांदा जिले के तिन्दवारी थाना क्षेत्र के पास एक बहुत भयानक हुई बहुत  से  लोग फतेहपुर की ओर रोडवेज बस से  जा रहे थे

बस जैसे सैमरी के पास पहुंची फतेहपुर की ओर से ट्रक तेज रफ्तार से  आ रहा था  उसी तेज़ रफ़्तार से आते हुए जोर का   टक्कर मारा

जिससे  काफी लोग की मौत हुई है और काफी घायल है रोडवेज बस चूर चूर हो गई हैछतरपुर- नेशनल हाइवे पर हुआ एक्सीडेंट

इस  एक्सीडेंट में लगभग  12 लोगों की मौत  हुई और बाकी  के बहुत से यात्री घायल हो गये हैं

इस मामले की जानकारी तिन्दवारी थाना में दी गई है जिसमें मौके पर पहुंचे अधिकारी डीएम हीरालाल और तिन्दवारी थाना का एसओ सभी  पहुचें और शवों को   पंचनामा करके जिला अस्पताल भेज दिया गया है इस मामले में डीएम हीरालाल का कहना है कि बांदा की ओर से जाने वाली रोडवेज और ट्रक का आमने सामने टक्कर हुआ है जिसमें 12 लोगों की मौत बताई गई है बाकी लोग घायल है घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

32 लोगो की टिकट बनी दो स्टप थे दो विक्लांग थे इसमें कई परिवार के घर उजड़ गया इसमें लोगो के अनुसार बताया जा रहा है की ये पहली बार ऐसी घटना हुई है बांदा में कभी पहले नहीं हुआ है ऐसा इसमें 12 से भी अधिक लोगो की मौके पर मौत हो गई है

ये घटना 25 नवम्बर 2019 की है इसमें कभी लोग घायल भी है उनका अभी इलाज कराया जा रहा है बहुत लोग जिसके घर के लोग को मृत्यु हो गयी है वो लोग भी आये है बहुत रो भी रहे है राहगीरों का कहना है की हम लोग किसी को पहचान भी नहीं रहे है क्यूंकि बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ है इसमें कोई पहचाना में नहीं आ रहा है  कपड़े से उनकी  पहचान हो रही  है  |