खबर लहरिया ताजा खबरें कोविड-19 महा अभियान में वैक्सीन लगवाने को जुटे लोग

कोविड-19 महा अभियान में वैक्सीन लगवाने को जुटे लोग

टीकमगढ़ जिले में 25 और 26 अगस्त को कोविड-19 महा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोग कोविड-19 के वैक्सीन के टीके लगवा रहे हैं। टिका लगवाने लोग बता रहे है कि उन्होंने आज टीकमगढ़ जिले के जिला चिकित्सालय कोविड-19 के सेंटर पर आकर दूसरा डोज लगवाया है और किसी – किसी ने पहला डोस लगवाया है। टीका लगवाने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। कोई भी दिक्कत नहीं हो रही है और इसलिए वह सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएं।

इस कोरोना महामारी जैसी बीमारी से बचें जिससे गांव, जिला और प्रदेश, देश सुरक्षित रहे। गुड्डी, गाँव गुड़ा की रहने वाली बताती हैं कि उन्हें तो पहले डर लग रहा था। उन्होंने पहले वैक्सीन नहीं लगवाई है। जैसे ही सब लोग लगवाने लगे तो उन्होंने भी लगवा लिया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पी.के माहुर ने बताया कि आज वैक्सीन और कोवैक्सीन दोनों प्रकार की प्रथम और दूसरा डोज़ लगाया जा रहा है। जिले में 163 सेशनस्रोंं वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत यह कार्य किया जा रहा है। निमाड़ी में भी 17 जगह वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। आज लगभग 50 हजार का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी देखें :

आठवीं तक के विद्यालयों में बेसलाइन परीक्षा हुई चालू