खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ : ट्रांसफार्मर जलने से 15 दिनों से गांव में छाया अंधेरा

टीकमगढ़ : ट्रांसफार्मर जलने से 15 दिनों से गांव में छाया अंधेरा

टीकमगढ़ जिला, पलेरा ब्लॉक, गांव कुड़याला में पंद्रह दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। गांव कुड़याला के रहने वाले रामेश्वर राजपूत ने बताया कि ट्रांसफार्मर से आधे गाँव के लोगों को बिजली मिलती थी। लाइट न होने से उनकी परेशानियां बढ़ गयी है।

चन्दा राजपूत कहती हैं कि लाइट न होने की वजह से पानी के लिए हैंडपंप पर जाना पड़ता है। भीड़ भी लगी रहती है। इससे पानी भी समय से नहीं मिलता। अँधेरे में कीड़े-मकौड़े का भी डर बना रहता है।

ये भी देखें – LIVE – न घर, न पानी, न बिजली: गांव में विकास के नाम पर एक चीज़ भी नहीं देखने को मिली

राम गोपाल राजपूत का कहना है कि उन लोगों ने पलेरा के विद्युत विभाग के ओ आर सी साहब से भी जले ट्रांसफार्मर के बारे में बताया। बस आश्वाशन मिलता रहा लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। उनका बस यही निवेदन है कि जल्द से जल्द उनके गाँव में ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

इस मामले में विजय तिवारी, विद्युत विभाग के ओ आर सी से फोन पर हुई बातचीत उनका कहना था की दो दिन में जांच करा कर नया ट्रांसफार्मर रखा जाएगा l

ये भी देखें – बाँदा: बिना मीटर रीडिंग लिए ही विभाग ने भेजे बिजली बिल, लापरवाही आई सामने

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)