खबर लहरिया चित्रकूट बुंदेलखंड में डिठवन के दिन ग्वाला घर-घर जाते हैं लोगों को जगाने

बुंदेलखंड में डिठवन के दिन ग्वाला घर-घर जाते हैं लोगों को जगाने

जिला चित्रकूट, मानिकपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत मदना, पुरवा में यह कल्चर है कि दिवाली के 15 दिनों बाद डिठवन के दिन घर की महिलाएं रात में उठकर गन्ना से सूपा बनाने का काम करती हैं। इतना ही नहीं इस दिन महिलायें घर की सारी चीज़ों पर हल्दी लगाती हैं। जो महिलाएं घर पर हल्दी लगाने के लिए आती हैं उन्हें बाद में दक्षिणा भी दी जाती है। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

ये भी देखें – जानिये बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा ‘महाबुलिया’ खेल के बारे में

लोगों का कहना है कि यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। लोग इसके लिए एक दिन पहले ही हल्दी भिगोकर रख लेते हैं। लोगों के अनुसार इससे घर में खुशियां और बरकत आती है। घर हरा-भरा रहता है। कुछ लोगों ने तो अब इस कल्चर को भुला दिया है लेकिन कुछ लोग अब भी इस परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी देखें – लुप्त होती गोदना परंपरा अब शहरों में है “टैटू” के नाम से मशहूर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)