खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा : वोटर लिस्ट में महिला के साथ गैर व्यक्ति को बनाया पति

महोबा : वोटर लिस्ट में महिला के साथ गैर व्यक्ति को बनाया पति

महोबा जिले के ब्लॉक पनवाड़ी कस्बा पनवाड़ी की रहने वाली रंजीता ने बताया है कि जो इस समय निर्वाचन का काम चल रहा है उस निर्वाचन के वोटर लिस्ट में उसका नाम टोला पातर गांव के गजराज के नाम के साथ जोड़ा गया है। जो बिल्कुल फ़र्ज़ी है। किसी ने उसका दूसरा पति बना दिया है। इसकी वजह से उसका उसके पति से विवाद भी हुआ। वह नाम कटवाने के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।

बीएलओ का कहना है कि उसे नहीं पता की किसने गलत नाम चढ़ा दिया। महिला की मांग है कि जिसने भी वोटर लिस्ट में गलत नाम चढ़ाया है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाए। मामले को लेकर महिला ने कुलपहाड़ के डीएम से भी शिकायत की। महिला कहती है कि पूरे मामले में साफ तौर पर बीएलओ की लापरवाही दिखाई दे रही है।

ये भी देखें – LIVE छतरपुर: एक किलोमीटर दूर तक साइकिल चलाकर पानी भारती हैं महिलाएं

रंजीता के भाई रामकेश राजपूत ने बताया कि उसकी बहन के सारे डाक्यूमेंट्स पनवाड़ी के हैं। वह पनवाड़ी की ही रहने वाली है। भले ही उसका ससुराल महोबा हो लेकिन यहां उसका नाम नहीं है। पनवाड़ी में पनवाड़ी से हटके टोला पातर गांव में उसे किसी और का पति बना दिया गया है। इस विषय में वह लोग दौड़ रहे हैं कि जो हो रहा है वह बिल्कुल गलत है। अगर उनकी नहीं सुनी जाएगी तो वह लोग मुख्यमंत्री तक जाएंगे।

विभाग के चक्कर लगाते हुए 3 दिन हो गए फिर भी उनकी कुछ सुनवाई नहीं हुई है। जब वह तहसील जाते हैं तो उनसे कहा जाता है कि बीएलओ ही उन लोगों के यहां फार्म भरकर ले गया है। सब नाम बीएलओ ने लिख कर दिया है।

टोला पातर के रहने वाले गजराज सिंह ने बताया कि रंजीता उनकी पत्नी नहीं है। उनकी पत्नी का नाम गीता है लेकिन रंजीता नाम की महिला का नाम चढ़ा दिया गया है।
उन्होंने भी नाम सही करवाने के लिए पत्र दिया है और दोषियों को पकड़ने की मांग की है।

ये भी देखें – चित्रकूट: महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, पुलिस ने मामले को बताया झूठा

निर्वाचन विभाग कुलपहाड़ के रमेश चंद संग्रामरासेवक ने बताया कि उन लोगों की लापरवाही नहीं है। नाम चढ़ाने के लिए जो उनके यहां फार्म आते हैं। वही नाम वह लोग चढ़ाते हैं। वह आगे कहते हैं कि बीएलओ आए और साइन करें। नाम काट दिया जाएगा।

टोला पातर गांव के बीएलओ अमर सिंह का कहना है कि जब फॉर्म पर गलत नाम चढ़ गया था उन्होंने बाबू नाम के व्यक्ति को उसे सही करने के लिए भी कहा था। सूची में लापरवाही थी।

कुलपहाड़ के एसडीएम ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में है। वह महिला का नाम कटवा देंगे और इसके लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं नाम कटवाने के लिए और नाम चढ़ाने के लिए।

ये भी देखें – छतरपुर : अस्पताल में बेड की कमी, डिलीवरी के बाद ज़मीन पर लेटी महिला

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)