खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ में कम से कम 8 कुपोषित बच्चे ऐसे है जो हमेशा बीमार रहते हैं

टीकमगढ़ में कम से कम 8 कुपोषित बच्चे ऐसे है जो हमेशा बीमार रहते हैं

टीकमगढ़ जिले  के ब्लॉक टीकमगढ़ गाँव बजंरगखेरा में  लगभग 8 बच्चे कुपोषित है

 लोगों का कहना है कि हमारे गाँव में सात आठ बच्चे कुपोषित हैं कुपोषित है दिक्कते आती जैसे बुखार आता है हमेशा तबीयत रहती हैं और सीमा का कहना है हमारा बच्चा दो साल का हो गयाहै शुरु से कुपोषित हैं और चल नहीं पाते हैं एक साल पहले एन आर सी में भर्ती भी कराया है

फिर दूसरी बार भी ले गये थे तो बड़ी मैडम कह रही थी कि अब तुम्हारा बच्चा भर्ती लायक नहीं है इनको खाने को जो भी बनता है जैसे चावल दाल आलू सब्जी सब खाने को देते है जब से भर्तीकराया है तो कुछ ठीक होते जा रहे हैं हमारी बच्ची कुपोषित थी भर्ती कराने से सही हो गई और अब  उन्हें कोई परेशानी नहीं है और रामलयाल ने बताया है कि हमारे घर में दो बच्चे कुपोषित हैंऔर छः साल मुहल्ला में है हम लोगों को आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया है कि एन आर सी में भर्ती करो तो भर्ती भी किये थे कुपोषित हैं तो दिक्कत आती हैं बुखार आता है  और जल्दी बीमारहो जाते हैं और कुछ लोग कुपोषित बच्चों से परेशान हैं