खबर लहरिया कोरोना वायरस टीकमगढ़: लॉकडाउन में गन्ने की खेती में किसानो का हो रहा नुकसान

टीकमगढ़: लॉकडाउन में गन्ने की खेती में किसानो का हो रहा नुकसान

टीकमगढ़: लॉकडाउन में गन्ने की खेती में किसानो का हो रहा नुकसान :जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव बजरुआ में किसान गन्ने की खेती करते है तो लॉकडाउन के चलते गन्ने की खेती को लेकर के काफी परेशानी हो रही यही खबर देखा जा रहा है गांव बजरुआ के किसानों ने बताया है की हम लोग कई पीढ़ियों से गन्ने की खेती करते आ रहे हैं और इसी से हम लोग अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं इसी से हम लोगों का सारा खर्च चलता था अब जब से यह लाँकडाउन के चलते गन्ने की खेती को लेकर की बहुत परेशान हो रहे हैं जैसे कि अगर हम लोगों को पहले से पता होता की लाँकडाउन चलना है तो हम लोग इस गनने  का पहले से प्रयोग कर लेते जैसे इसका गुड़ भी बनता है सरदियों में बनता है गुड़ अब तो गर्मी चल रही हैं अब इसका गुड़ नहीं बन सकता इस समय इस गनने  का जूस बनाकर बेचते थे न तो हम लोग बजार में बचने भी नहीं जा पाते हैं अगर जाते हैं तो शासन प्रशासन डंडे मारते है अब तो यह पूरा गन्ना खराब हो गया है हम लोगों को इस गन्ने की खेती को लेकर के लाँकडाउन नुकसान हुआ है