खबर लहरिया ताजा खबरें इस चुनाव आर-पार की लड़ाई, सड़क नहीं तो वोट नहीं देखें वाराणसी से

इस चुनाव आर-पार की लड़ाई, सड़क नहीं तो वोट नहीं देखें वाराणसी से

Varanasi News, Loksabha Election 2019, Hindi News

जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव गांव गंगापुर और से शिव दशा में 27 मार्च को रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया

गंगापुर गांव में लोगों का कहना है आजादी के 70 साल हो गए लेकिन हमें गांव के पगडंडियों से चलना पड़ता है जिसमें अगर कोई बीमार होता है या कोई ऐसी समस्या होती है तो यह कोई एंबुलेंस नहीं आता उसे घर से चारपाई पर रखकर गांव के पगडंडियों से सड़क तक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ले जाते हैं तब जाकर के कोई साधन को हम बुला पाते हैं

गांव के लोगों का कहना था कि भाजपा के कार्यकर्ता अनिल राजभर जो कि यहां गांव के मंदिर पर कसम खाए थे की वोट दे दीजिए हम सडक बना देगे लेकिन वो अपने वादे पर खरे नही उतरे आज भी अगर महिला गर्भवती है तो उससे हॉस्पिटल ले जाने में बहुत परेशानी होती है लेकिन अब तक कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा इस बार जब तक रोड नहीं बनेगा और हमें इस पगडंडियों से छुटकारा नहीं मिलेगा तब तक हम किसी को वोट नहीं देंगे

वहीं शिव दशा गांव में जबकि इस समय आचार संहिता लगने से कोई विभागीय काम नहीं हो रहा है लेकिन गांव को बिना सूचना दिए रोड की खुदाई कर दिया गया जो कि वहां की काली मिट्टी है अभी कल ही बारिश हुई थी इतना फिसलन है प्रधान का कहना है कि यह 20 साल पहले रोड बना हुआ था तब से लेकर अब तक मरम्मत नहीं वह किसी तरह लोग आ जा रहे थे लेकिन इसे खुदाई करवा कर के जो है कि बहुत बड़ी गलती की है