खबर लहरिया जिला पन्ना: उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलिंडर देने की योजना ठप नजार आ रही

पन्ना: उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को सिलिंडर देने की योजना ठप नजार आ रही

पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील पर देखा गया कि काफी ग्राम पंचायतों में उज्जवल योजना का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पाया है जिनको काफी आवश्यकता थी और जो कनेक्शन करवाने में सक्षम थे और देखा जा रहा है कि सरकार दावे करती है कि हर योजना का लाभ उन तक पहुंच पाए जिनके लिए योजनाएं बनाई जा रहे हैं |

Ujjwala scheme is coming to a standstill

लेकिन देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायतों में बड़े ही लापरवाही चल रही है कि जिन लोगों को लाभ मिलना चाहिए उन लोगों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा जिससे ग्रामीण लोग हर योजना के लिए तरसते ही रह जाते हैं उसी प्रकार उज्जवल योजना में भी ऐसा ही कुछ हुआ है उज्जवल योजना के आवेदन जब हो रहे थे तब सभी लोगों ने आवेदन करवाए थे|

Ujjwala scheme is coming to a standstill

लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में देखा गया कि ग्रामीण वासियों को आवेदन करने के बावजूद भी लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी उनको सिलेंडर अभी तक नहीं दिए गए जबकि 10 महीने पुरानी पावती रखी हुई है और कई बार एजेंसी के चक्कर लगाए इसके बाद भी उन्हें अभी तक सिलेंडर नहीं दिए गए और जब ग्राम वासियों के पास सिलेंडर नहीं होंगे या खाना बनाने के लिए और कोई सुविधा नहीं दी जाएगी तो मजबूरन उन्हें वन में लकड़ी काटने के लिए जंगल भ्रमण करना ही होगा लेकिन जंगल में भी क्या होता है |

देखिए वन विभाग वाले आम लकड़हारे को लकड़ी काटने से मना करते हैं और उसमें उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं गाली गलौज करते हैं वहीं दूसरी ओर अभी हाल ही में पन्ना के पास पेड़ों की कटाई की गई जिसने वन विभाग की काफी बड़ी लापरवाही बताई जा रही है वहीं दो वक्त का खाना बनाने वालों के लिए लकड़ी नहीं लाने देते और जब गांव वालों को शब्दा नहीं दी जाएगी तो उनको अपने जीवन यापन के लिए आवश्यकता अनुसार वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है उनकी पूर्ति उन्हें करने ही होती है चाहे फिर वह किसी भी प्रकार से हूं अपने बच्चों का पेट पालने के लिए उन्हें सब कुछ करना होता है |