खबर लहरिया खेती बाँदा: भदवल खदान का पट्टा होने से इन किसानों के खेतों को बरबाद किया जा रहा | एडीएम को सौंपा पत्र

बाँदा: भदवल खदान का पट्टा होने से इन किसानों के खेतों को बरबाद किया जा रहा | एडीएम को सौंपा पत्र

बांदा जिले के अन्तर्गत आने वाले पहडिया बुजुर्ग सानी गांव के लोगों ने आज 24 फरवरी 2021 को डीएम आफिस में आ कर एडीएम क ज्ञापन देकर बताया की जब से भदवल खदान का पट्टा हुआ तब से उनके खेतों को बरबाद किया जा रहा है| जिसकी शिकायत उन्होंने थाने से लेकर तहसील तक की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई|

टीकमगढ़: आदिवासी लोगों ने पट्टा की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा पत्र 

लोगों का कहना है की जिस नंबर पर ठेकेदार द्धरा पट्टा कराया गया है| उसके अलवा उनकी भूमिधरी जमीन के खेतों पर भी खनन किया जा रहा है और रास्ता बना ली गई हैं जिसके कारण उनका बहुत नुकसान हो रहा है| अगर मना करते है तो ठेकेदार द्धरा धमकी दी जा रही है| जिससे वह काफी परेशान है| उनका कहना है की हम गरीब किसानों के लिये खेती ही एक भरण पोषण का सहरा है और उसी के सहारे गजारा चलता है अब इस समय उनकौ खेत में खडी फसल खनन और पानी की कमी के कारण पुरी तरह सुख गई है|

अब कैसे खर्च चलेगा| इस लिए चाहते हैं की जल्द से जल्द इस मामले पर रोक लगाई जाए| बांदा एडीएम संतोष बहादूर सिंह का कहना है कि उनका ज्ञापन ले लिया गया है और अतर्रा एसडीएम को कारवाई के लिए लिखा गया है|