खबर लहरिया टीकमगढ़ क्या स्वच्छ भारत का सपना पूरा हुआ?

क्या स्वच्छ भारत का सपना पूरा हुआ?

जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव सुकवाहा मोगिया बस्ती की खबर देखा जा रहा है कि जहाँ पर आज भी स्वच्छ भारत का सपना केवल सपना ही बन कर रह गया है  यहाँ बहुत से घरों में आज भी शौचालय नहीं बन पाए हैं

दो ढाई सौ घरों का परिवार है इन लोगों का कहना है कि हमारे गांव में 17-18 लोगों के शौचालय के पैसे नहीं मिले है शौचालय तो सरपंच सैक्टरी के द्वारा बनाये थे उन्हीं लोगों ने बोला था कि शौचालय बना लो और ये शौचालय 2017-2018 में बने थे शौचालय के पैसे नहीं आने के कारण बहुत परेशान है
महोबा: कुलपहाड़ कस्बा के सार्वजनिक शौचालय बन कर तैयार, ताला खुलने का है इंताजर
जैसे की कुछ लोगो ने तो किसी से उदार पाँच रुपये सैकड़ा के लेकर के शौचालय बनाये है और कुछ लोगों ने मजदूरी करके बनवाये है इन लोगों ने बताया हैं कि हम लोग मोगिया है मजदूरी ही करके अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करते है और और क ई बार सरपंच और सैक्टरी से बोली है कि हमारे शौचालय के पैसे क्यों नहीं आये हैं

तो अब बोलते हैं आ जायेगें लेकिन अभी तक कुछ नहीं आये न हम गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं कृष्णकांत तिवारी पद ग्राम रोजगार साहिक ने बताया हैं कि इन लोगों के पात्रता नाम नहीं न तो थरटी सिक्स में न तो ए थी में नहीं तो नरेगा योजना में पहले तो मनरेगा सबंध बना देते है अब मनरेगा योजना में शौचालय बनाना कर दिया बंद अन्य योजना में इनके नाम नहीं है

इसलिए उनको पैसे नहीं मिल सकते हैं यदि इन लोगों कोई भी लाभ मिलेगा तो हम लोग अगल से सूची में बनाकर के देगें जनपद में जिन लोगों के सूची में नाम है उनको पैसे मिल गये हैं मजदूरी के और जो पात्रता सूची में आयेगें तो उनको लाभ दिया जायेगा