खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: सुलभ शौचालय का हाल बेहाल, टूटे पड़े दरवाजे और सीट

चित्रकूट: सुलभ शौचालय का हाल बेहाल, टूटे पड़े दरवाजे और सीट

जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर कस्बा राजापुर सुलभ शौचालय 2014 का बना हुआ है। मगर उसकी हालत देखा जाए तो दूसरों की हालत खराब हो जाएगी। उसकी जो सीटें हैं जो महिला या पुरुष दोनों के लिए बनी है वो सीटें  टूटी हुई है।  कोई भी यात्री उसे इस्तेमाल नहीं कर पाता है  वो लोग इस सुलभ शौचालय  को इस्तेमाल करने की जगह खेतों या बाहर चले जाते हैं

जो वहां का पानी है पूरा पाइप बह रहा है। लोगों का कहना है इस पानी से पूरे राजापुर सप्लाई होते हैं तो लोग बीमार पड़ जाएंगे और इसमें राजापुर टाउन एरिया के चेयरमैन दिख नहीं रहे।सार्वजनिक शौचालयमें लगा ताला, शौच के लिए कहाँ जाय जनता?

न तो अधिशाषी अधिकारी। कई बार उनसे हम  बोले हैं कि यह शौचालय गिरवा दो या शौचालय मरम्मत करवा दो, उसकी हालत इतनी खराब है के लोग जो जाते हैं लोग देखकर निकल आते हैं। लोगों का कहना है कि थोड़ी से घुसे तो दिमाग खराब हो जाए और लोग बीमार पड़ जाते हैं क्योंकि इतनी गंदगी आ रही है और इतना कबाड़ है। जनता हर तरह से जूझती है यहां जो महिला यात्री आते हैं उन लोगों को काफी दिक्कत होती है 2 किलोमीटर दूर जंगल या सड़क किनारे बैठना पड़ता है, महिलाओं को सबसे ज्यादा झेलना पड़ता है।

पुरुष आते जाते रोड पर देखते हैं तो महिलाएं नहीं बैठ पाती और रो कर रखने पर काफी गैस बनने लगती हैं काफी दिक्कत आ रही है। अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार से जब बात की तो उनका कहना है कि अभी तक हमें पता नहीं था अब हमारे संज्ञान में है तो उसमें हम काम जल्द से जल्द करवाएंगे और उसकी मरम्मत करवाएंगे।