खबर लहरिया जवानी दीवानी सावन में युवाओं व युवतियों में सर चढ़कर बोला टैटू का क्रेज

सावन में युवाओं व युवतियों में सर चढ़कर बोला टैटू का क्रेज

युवाओं व युवतियों में टैटू बनवाने की दीवानगी 

जिला वाराणसी में गोदना बना फैशन, पुराने ज़माने में एक चलन थी की जब लड़की शादी में ब्याह के ससुराल जाती थी तो हाथ में गोदना नहीं होता था तो सास ससुर पानी नहीं पीते| लेकिन आज यही गोदना फैशन बन गया है हर युवक- युवती के हाथ में कई कई गोदना होते हैं।

यहा के लोगों का कहना है कि लोग सावन का इंतजार करते थे और जैसे ही सावन आता है तो फैशन में लड़के और लड़की या गोदना बनवाते है और फैशन के आधार पर कोई बिच्छू तो कोई विष्णु यानी फैशन से लेकर धर्म तक की अलग अलग डिजाइन बनाते हैं पहले के लोग यही कहते थे की स्वर्ग में एक गोदना ही तो साथ जाता है इसलिए बनवाते थे|