खबर लहरिया खेल टी20: स्मृति मंधाना बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी

टी20: स्मृति मंधाना बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी

साभार: ट्विटर

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने  बुधवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशल मैच में 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है।

यह भारत की ओर से महिला टी20 में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक माना गया है।

मंधाना ने 34 गेंदों की मनोरंजक पारी में तीन चौके के साथ सात छक्के लगाए थे। लेकिन वह आखिर 34 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गई थी।

हालांकि उनकी शानदार पारी के बावजूद भी भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। जहाँ न्यू जीलैंड महिला टीम ने 4 विकेट पर 159 रन बनाये। वहीँ भारतीय टीम स्मृति मंधाना की रेकॉर्ड हाफ सेंचुरी के बावजूद भी 19.1 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

देखा जाए तो मंधाना ने अपने ही रेकॉर्ड को पहले से बेहतर किया है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी।

महिला टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी की बात करें तो यह रेकॉर्ड न्यू जीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम ही है। उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई थी।