खबर लहरिया खेती बांदा: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

बांदा: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी के गांव दतरौली यहाँ  का रहने वाला बाबू यादव शाम के घर से निकलकर  खेत की रखवाली करने गया था दो सालों से खेत में पैदावारी ना होने के कारण  उसने सोचा कि यह कर्ज कैसे भर पाएगा

  गांव से कुछ  किलोमीटर दूरी में पेड़ में  फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया जिसमें उसकी वही पर  मौत हो गई है जब गांव वाले सुबह पता चला तो सभी गाँव वाले इकट्ठे हो गए

 जब सुबह लोग खेत की  तरफ गए थे वहां पर देखा कि एक लाश लटक रही है पेड़ में उसने गांव में सूचित किया और जब कई लोग इकट्ठा होकर वहां जा पहुंचे और देखा तो गांव का ही बाबू यादव था इसकी जानकारी  चिल्ला थाना को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस जांच किया

 लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए  जिला अस्पताल भेज दिया गया है इस मामले में  मनोज (मृतक का पुत्र )  ने बताया  है कि  गांव में कई किसानों का पैसा पिता पर  पर उधार  था जिसमें 20000 का कर्जा था

हमारे पिता बाबू यादव के पास कई बार लोग अपना पैसा मांग रहे थे |

 हमारा पिता बाबू यादव कह रहा था कि खेतों में कुछ पैदावारी नहीं हो रहा है मैं कैसे या पैसा किसान का चुकता करूंगा इसी कारण से वह 27 नवंबर 2019 समय 7:00 बजे घर से निकल के हार के लिए चला गया था पता नहीं  कितनी समय वह फांसी लगा ली है जब हम सुबह खेत गए थे तो वहां पर हमारा पिता बाबू यादव ने फांसी पर लटकता मिला है

 हम घर में जानकारी परिवार वालों को दी है जब परिवार वाले वहां पर पहुंचे हैं तो फांसी से  उतारकर नीचे रख लिया गया है और इसके बाद चिल्ला थाना पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस मौके पर आई है और जांच  करके  जिला अस्पताल  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |