खबर लहरिया ताजा खबरें एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी’ ये है फिल्म ‘दिल बेचारा’ की कहानी

एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी’ ये है फिल्म ‘दिल बेचारा’ की कहानी

‘एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी’ ये है फिल्म ‘दिल बेचारा’ की कहानी. हैल्लो दोस्तों मैं हूँ लक्ष्मी शर्मा और एक फिर हाज़िर हूँ कुछ फ़िल्मी गपशप लेकर तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है. दोस्तों ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म है. उन्हें हमें छोड़ कर गए हुए लगभग डेढ़ महीने हो गए ऐसे में उनके फैंस उसनसे जुडी हर खबर हर वीडियो देखना चाहते है ऐसे जब उनकी फिल्म रिलीज़ हुई है तो लोगो का दीवानापन आप समझ सकते होंगे।

ये फिल्म हमें बताता है की आपके पास जिंदगी कितनी है ये आपके हाथ में नहीं है लेकिन ये ज़िंदगी आप कैसे जीना चाहते है ये आपके हाथ जरूर है. यह फिल्म इंग्लिश नॉवल और फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ पर बनाई गई है। सुशांत ने अपनी सारी फिल्में जिंदादिली वाली की हैं और यह फिल्म भी उससे अलग नहीं है।

अगर आप फिल्म की कहानी जानते हैं तो फिर भी यह देखने लायक है। क्योकि फिल्म में उनकी स्माइल और ज़िंदा दिल अंदाज कातिलाना है. फिल्म की कहानी जमशेदपुर में रहने वाली किजी बासु यानी संजना सांघी से शुरू होती है, जो कैंसर की पेशंट है. उसे अपनी लाइफ की बोरियत से काफी शिकायतें हैं और वो बिल्कुल भी खुश नहीं रहती. लेकिन तभी एंट्री होती है मैनी यानी सुशांत स‍िंह राजपूत की. मैनी रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है और लाइफ में हमेशा खुश रहता है. मैनी भी कैंसर से पीड़‍ित है, लेकिन वो किजी बासु की तरह शिकायतें नहीं करता बल्कि खुद में ही मस्त रहता है. किजी बासु की जिंदगी मैनी से मिलने के बाद बिल्कुल बदल जाती है और वो भी लाइफ को इंज्वॉय करने लगती है. मौत से लड़ते-लड़ते किजी और मैनी एक दूसरे के करीब आते हैं. मैनी हमेशा किजी के सपने को पूरा करने में लगा होता है|

किजी बासु का सबसे बड़ा ड्रीम है कि वो मशहूर सिंगर अभिमन्यु वीर यानी सैफ अली खान से मिले. और जाने की उसने अपना गाना अधूरा क्यों छोड़ा। मैनी की वजह से उसका सपना पूरा भी होता है. लेकिन इसी बीच मैनी किजी को जिंदगी जीने का मंत्र सिखाते हुए खुद जिंदगी और मौत की जंग लड़ने लगता है. फिल्म के आखिरी पल पूरी तरह से झकझोर कर रख देते हैं. अब आगे राजा मरता है या रानी इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी ये डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज़ कियागया है जो बिलकुल फ्री है। अगर आप सुशांत के फैन हैं तो बहुत रो चुके उनको याद करके, यह फिल्म आपको सुशांत के लिए हंसना सिखाएगी। सुशांत को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।

फिल्म की कहानी और ऐक्टिंग दोनों दिल को छूने वाली है.सुशांत और संजना के अलावा फिल्म में बांग्ला फिल्मों के कलाकार जैसे स्वास्तिक मुखर्जी, शाश्वता, साहिल वेद ने भी अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया है. सैफ अली खान का रोल फिल्म में खास है. फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मशहूर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में पूरी कोशिश की है किरदारों के इमोशंस को पेश करने की. कुल मिलाकर सुशांत की आखिरी फिल्म के रूप में यादगार रहेगी ‘दिल बेचारा’. हमारी तरफ से इस फिल्म को मिलते है 5 में से 4 स्टार आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें जरूर बताइयेगा अगर आपने हमारा चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी कर लीजिये और अगर हमारी ये वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।