खबर लहरिया जवानी दीवानी सोशल मीडिया को हथियार बनाकर विपक्ष का पर्दाफाश करें

सोशल मीडिया को हथियार बनाकर विपक्ष का पर्दाफाश करें

साभार: विकिपीडियाyogi

22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा सोशल मीडिया को हथियार बनाएं। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं। सेवाओं का लाभ लेने वालों के इंटरव्यू लें और वेबसाइट, सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

युवाओं को अपनी शक्ति को पहचाने की बात कहते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हर युवा के हाथ में मोबाइल फोन है। सभी फोन चलाते हैं। गांवों में जाइए, उज्जवला, सौभाग्य, वृद्धापेंशन, फसलबीमा, किसानों के ऋण माफी के लाभार्थियों से बात करें और फिर उन बातचीत को सोशल मीडिया में अपलोड करें। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति का उद्घाटन करके के लिए मुख्यमंत्री कानपुर आए थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे। इस कार्यक्रम का समापन उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे। इस कार्यक्रम पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यसमिति के अध्यक्ष सुभाष यदुवंष ने कहा कि ये कार्यसमिति ऐतिहासिक होगी। भाजपा को एक नई ऊर्जा देगी।