खबर लहरिया Blog अयोध्या: सपा नेताओं ने आधे दाम पर गैस सिलेंडर बेच कर जीते ग्रामीणों के दिल

अयोध्या: सपा नेताओं ने आधे दाम पर गैस सिलेंडर बेच कर जीते ग्रामीणों के दिल

समाजवादी पार्टी के सपा नेता पंडित अमरजीत की तरफ से  बबुआ पुरवा गाँव में 20 से 25 महिलाओं को आधे दामों में गैस सिलेंडर दिया गया है।

smajwadi party distributed cylinders in half rate

समाजवादी पार्टी आधे दाम में सिलिंडर देते हुए

अयोध्या के बबुआ पुरवा गाँव में आज 10 सितम्बर को दिव्यांग सपा नेता ने सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर बेचकर बीजीपी सरकार को चुनौती देदी है। दिव्यांग नेता समरजीत ने मात्र 499 रूपए में जनपद के बबुआ पुरवा ग्राम सभा में घरेलू गैस सिलेंडर बेचा है। समरजीत का कहना है कि जब सिलेंडर 400 रूपए का था तो भाजपा कार्यकर्ता महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते थे और आज जब महंगाई इतनी बढ़ चुकी है तो सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल सिलेंडर का दाम 950 रूपए पहुँच चुका है, जिससे गरीब परिवारों को काफी परेशानी हो रही है। समरजीत की मानें तो जनता को 2022 के विधान सभा चुनाव में सपा को ही वोट देकर भारी मात्रा में जिताना चाहिए ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके।

ये भी देखें- LIVE ललितपुर: महंगे गैस सिलिंडर के दाम, कैसे पले पेट?

कमर तोड़ती महंगाई पर लगनी चाहिए रोक

समाजवादी पार्टी के नेता पंडित अमरजीत का कहना है कि बीजीपी की सरकार में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इसका सबसे ज़्यादा असर गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। जो सिलेंडर पहले 400 रूपए में मिलता था, उसका दाम अब 1 हज़ार तक पहुँच गया है। इसके साथ ही रोज़ाना पेट्रोल-डीज़ल से लेकर दाल-सब्ज़ी तक के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम जनता मजबूर होकर चूल्हे पर खाना बना रही है।

अमरजीत का कहना है कि जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार अपने भाषणों में बड़े-बड़े वादे करती है और आम जनता के विकास और उन्हें सुख-सुविधाएं देने के लिए आए दिन योजनाएं बनाती हैं, वहीँ दूसरी तरफ यही सरकार देश में रह रहे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के बारे में सोच भी नहीं रही। अमरजीत ने बताया कि 10 सितम्बर को सपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को समाजवादी पार्टी गैस सिलेंडर 499 रूपए में वितरित किया है। उन्होंने बताया कि सपा का उद्देश्य सिर्फ गरीबों के हित के लिए काम करना है ताकि देश की गरीब जनता भुखमरी की शिकार न हो।

आधे दाम में सिलेंडर पाकर खिले महिलाओं के चेहरे-

अयोध्या ज़िले के बबुआ पुरवा गाँव से सस्ते दाम में सिलेंडर लेने आयीं मीना कुमारी लगभग आधी कीमत में सिलेंडर खरीद कर काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई-तीन महीनों से वो चूल्हे पर खाना बना रही थीं क्यूंकि उनके पास इतने पैसे ही नहीं होते थे कि वो हर महीने इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएं। मीना ने बताया कि चूल्हे के लिए लकड़ी ढूंढने भी इन ग्रामीणों को दूर-दराज़ के इलाकों में जाना पड़ता है और लकड़ी बीननी पड़ती हैं। वो चाहती हैं कि सरकार जल्द ही इस बढ़ती महंगाई को कम करे ताकि लोगों को भी कुछ राहत मिल सके।

इसी गाँव की रहने वाली आरती का कहना है कि महंगाई इतनी चरम सीमा पर है कि यह सबसे ज्यादा गरीबों पर ही भारी पड़ रही है। गरीबों के पास न तो कोई रोजगार है न ही उनके पास पैसे हैं। आरती ने बताया कि भाजपा सरकार जब उज्जवल योजना के तहत सिलेंडर वितरण कर रही थी तब हर गरीब को फ्री में गैस सिलेंडर मिल रहे थे, इसके साथ सब्सिडी भी मिल रही थी, लेकिन आज महंगाई बढ़ गई तो सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आज समाजवादी पार्टी की तरफ से आधे दाम में सिलेंडर लेकर वो बहुत खुश हैं और आज डेढ़ महीने बाद उनके घर में गैस पर खाना बनेगा।

बबुआ पुरवा के रहने वाले संतोष कुमार का कहना है कि समाजवादी पार्टी के सपा नेता पंडित अमरजीत की तरफ से उनके गाँव में 20 से 25 महिलाओं को आधे दामों में गैस सिलेंडर दिया गया है। इससे महिलाएं काफी खुश हैं, संतोष ने बताया कि उनके गाँव में लोगों को गैस पर खाना बनाए हुए काफी समय हो गया था और जब से सब्सिडी ख़तम हुई थी तब से गैस का इस्तेमाल और भी कम हो गया था। संतोष का कहना है कि आधे दाम पर मिले सिलेंडर कम से कम एक-डेढ़ महीने तो चल ही जाएंगे। लेकिन अब ये लोग चाहते हैं कि सरकार भी महंगाई को कम करे और गैस सिलेंडर के साथ-साथ फल-सब्ज़ी और राशन को भी सस्ता करना चाहिए।

इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है। 

ये भी देखिये :

उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली योजना की हवा

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)