खबर लहरिया Blog गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी की हुई किल्लत

गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी की हुई किल्लत

गर्मी शुरू होते ही जगह-जगह पानी की परेशानी होते नजर आने लगती है| ग्रामीणों को दूर दूर तक पानी लाने जाना पड़ता है, इसी तरह ललितपुर जिले के ब्लाक महरौनी गाँव क्योलारी बार्ड नम्बर  यहाँ 20 साल पहले हैंडपम्प लगा था तभी से इस प्रकार की गन्दगी मची हुई है| पर  यहां कभी सफाई नहीं  होती है| 20 साल से इस गन्दगी को लेकर लोग बहुत ही परेशान हो गये है| प्रधान से कहते हैं पर प्रधान नहीं सुनाई करते हैं| अगर यहाँ की नाली बनवा दी जाए तो गंदगी न मचे हम लोगों को दिक्कतें ना हो और यहां का पानी ठीक से निकलता रहे इस हैंडपंप से पुरे बार्ड के लोग पानी भरते हैं|


पानी की परेशानी बहुत है क्युकी यहाँ पर सिर्फ दो ही हैंडपंप हैं दो तीन सौ परिवार के बीच और हम लोग इस रास्ता से निकल तक नहीं पाते हैं हम लोगों को बहुत सारी दिक्कते हैं एक तरफ हम लोग बीमारी से लड़ रहे हैं तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं और ऊपर से हम लोगों को गंदगी झेलनी पड़ रही है हम लोगों ने प्रधान से भी कहा है और जब हम लोग पानी भरने के लिए आते हैं तो यहाँ बदबू के कारण खड़े नहीं हो सकते हैं और  हम लोग बहुत ही परेशान हो रहे हैं| इस लिए हम लोग यह चाहते हैं कि यहाँ की नाली बनाई जाये जिससे हम लोगों को दिक्कतें ना हो |
सभी महिलाये का ये कहना है की हम लोग बहुत ही दूर जा कर सर पर रख कर पानी लाते है काफी परेशान ही जाए है इस भीषण गर्मीं में 

इस मामले में गाँव क्योलारी के प्रधान लखन लाल का कहना है कि हम सफाई कर्मी से कहते हैं कि वहां की सफाई कर दी जाए नाली इसलिए नहीं बन पा रही क्योंकि हमने ज्ञापन दिया है बजट नहीं आ रहा है इसलिए नहीं बन रही है जैसे ही बजट आ जाएगा वहां की नाली नाप की हुई पडी़ है बनवा दी जाएगी| फिर वहां गंदगी नहीं फैली हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं जैसे बजट आ जाएगा यहां का हैंडपंप बना दिया जाएगा और नाली बनवा दी जाएगी|