खबर लहरिया ताजा खबरें मेलों की चकाचौंध से जगमगाए शहर

मेलों की चकाचौंध से जगमगाए शहर

अब त्योहारों का सीज़न ख़तम हुआ है तो आपको पता है चारों तरफ किस चीज़ की रौनक है? जी हाँ सही सोच रहे हैं आप। मेलों की। कहीं शीत मेले लग रहे हैं तो कहीं वार्षिकोत्सव मेलों की भीड़भाड़ और चकाचौंध लोगों को लुभा रही है।

ये भी देखें- कालिंजर मेला: दो साल इन्तजार के बाद लगा मेला, उमड़ने लगी भीड़

एमपी के टीकमगढ़ ज़िले में भी 20 नमंबर से गुलाब गार्डन में लग चुका है तिरुपति मेगा ट्रेड फेयर। यहाँ पर अलग-अलग शहरों से आकर लोगों ने स्टॉल लगा रखे हैं और खरीदारी के लिए भी जम कर लोग दिख रहे हैं। अब लगभग 2 सालों से लग रहे लॉकडाउन के बाद दुकानदारों के लिए भी ये मेले एक राहत की सांस हैं।

उधर वाराणसी में भी आजकल रामेश्वर मेले को लेकर महिलाएं काफी उत्सुक हैं, इस मेले को लोटा भंटा के नाम से जाना जाता है। यहां पर दूर-दूर से मेला देखने के लिए लोग आकर के बाटी चोखा और मटकी में दाल बनाते हैं, उसके बाद मेले का आनंद लेते हैं।

ये भी देखें – चित्रकूट का प्रसिद्ध गधा मेला

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)