खबर लहरिया ताजा खबरें समस्तीपुर : पुल टूटने से रुका हज़ारों लोगों का आवागमन

समस्तीपुर : पुल टूटने से रुका हज़ारों लोगों का आवागमन

समस्तीपुर जिले के गाँव परोरिया का एकमात्र पुल टूट जाने की वजह से आवागमन का ज़रिया बंद हो गया है। गांव के अमित कुमार ने बताया कि पुल टूटे हुए 20 से 25 दिन हो चुके हैं। वार्ड मेंबर के सहयोग से बांस का पुल बनवाया गया था और वह भी टूट गया। लोगों का कहना है कि कम से कम अगर पैदल चलने या साइकिल चलाने लायक भी पुल बन जाए तो उनके लिए थोड़ी आसानी होगी।

Samastipur news, broken bridge created problems for local villagers

                                   इस टूटे पुल से लोग जैसे-तैसे निकलते हैं

ये भी देखें – चित्रकूट: आने को है चौमाश, पुल न होने से लोग हो जाएंगे घरों में कैद

खबर लहरिया ने इस बारे में विधायक मुन्ना मंडल से बात की। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट लाइन वाले थोड़ा भी सहयोग करें तो सहूलियत हो जायेगी। यह भी कहा कि बजट आने पर पुल बनवा दिया जाएगा।

Samastipur news, broken bridge created problems for local villagers

                      टूटे पुल की वजह से लोगों में हमेशा जान का खतरा बना रहता है

ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke