खबर लहरिया ताजा खबरें उत्तरप्रदेश के बीजेपी एमएलए की बेटी के वीडियो ने मचाई हलचल

उत्तरप्रदेश के बीजेपी एमएलए की बेटी के वीडियो ने मचाई हलचल

साक्षी मिश्रा ने अपने वीडियो में कहा कि उसे शादी करने के बाद से उसके पिता और उनके सहयोगियों से उन्हें खत्म करने की धमकियां मिल रही हैं। साक्षी ने बताया कि उसने चार जुलाई को प्रयागराज में शादी कर ली थी।
नई दिल्ली : बीजेपी के एमएलए राजेश मिश्रा ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार दो जुलाई को उनके घर, बरेली से उनकी बेटी ‘मिसिंग हो गई।’ इसके बाद गुरुवार को उन्होंने कहा कि उनका बेटी के दलित युवक के साथ विवाह से कोई संबंध नहीं है, वे इस समय अपनी राजनीतिक पार्टी के सदस्यता अभियान में व्यस्त हैं।  इसके बाद भी युगल गुमशुदा ही रहा। उत्तरप्रदेश पुलिस  ने उनका पता लगाने में असमर्थतता जताई।
कुछ समय पहले साक्षी ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट कर हलचल मचा दी थी। उसने वीडियो में कहा कि चार जुलाई को प्रयागराज में शादी करने के बाद से  उन्हें, उसके पिता और उनके सहयोगियों से धमकियां मिल रही हैं। वे पांच जुलाई को इलाहबाद हाईकोर्ट में उपस्थित हुए और दोनों ने अपनी सुरक्षा की मांग की उस समय तक उत्तरप्रदेश पुलिस ने युगल को खोजने में असमर्थतता बताई।
एमएलए ने शुरुआत में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी मगर जल्दी ही उन्हें बेटी की शादी की ख़बर मिली गई। इसके बाद उन्होंने एक  बयान जारी किया कि युगल को उनसे ड़रने की जरूरत नहीं है। जोड़ा इस दौरान हाईकोर्ट पहुंच गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस इस मामले के बीच में नहीं है।
इस बारे में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इलाहबाद हाईकोर्ट ने युगल को हाईकोर्ट पहुंच कर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 15 जुलाई की तारीख़ दी है।
बरेली के एसएसपी मुनीराज ने कहा कि यदि युगल ने पुलिस से लिखित में सुरक्षा की मांग की तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। डीआईजी आर के पांडे ने बताया कि उन्होंने युगल की सुरक्षा के लिए पुलिस को कह दिया है परन्तु इस जोड़े ने अब तक अपनी लोकेशन के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने साक्षी के पति अभितेश के घर के आसपास सुरक्षा पिकेट लगा दिया है। अभितेश के पिता, हरीश कुमार ने बताया कि उन्हें साक्षी के परिवार से जोड़े की जान की सुरक्षा की धमकी मिली है। उन्होंने कहा ‘मेरे बेटे को जान से मारने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह किसी सुरक्षित स्थान पर है। मैने उनकी शादी का प्रमाणपत्र पुलिस को भिजवा दिया है।’
एमएलए ने वीरवार को लिखित बयान में कहा: ‘मेरी बेटी बालिग है और वह अपने निर्णय लेने को स्वतंत्र है। मैं या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी है।’