खबर लहरिया जिला अयोध्या: मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मैडल प्राप्त कर साक्षी ने बढ़ाया ज़िले का मान

अयोध्या: मास कम्युनिकेशन में गोल्ड मैडल प्राप्त कर साक्षी ने बढ़ाया ज़िले का मान

अयोध्या जिला के ग्राम उसरू की निवासी साक्षी श्रीवास्तव ने मास कम्युनिकेशंस एंड जर्नलिज़्म में महा महिम राज्यपाल के द्वारा गोल्ड मेडल पाकर जिले का नाम रोशन किया है। साक्षी का कहना है कि उनका सपना है कि पत्रकार बन कर वो लोगों की सेवा करें। साक्षी ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई झुनझुनवाला कॉलेज से जिसके बाद वो पोस्ट ग्रेजुएशन करने राम मनोहर लोहिया कॉलेज आयीं।

उन्होंने हमें बताया कि वो बचपन से स्कूल के फंक्शन में एंकरिंग करती थी और सबको उनकी एंकरिंग पसंद भी आती थी। उनके पिता जी ने उन्हें मास कम्युनिकेशन करने का सुझाव दिया था जिसके बाद वो अवध विश्वविद्यालय आयी। उनकी इस सफलता में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। साक्षी का कहना है कि उनके पिता जी और उनकी बहनों ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा उनके कॉलेज के टीचरों ने भी उनकी सफलता में पूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने हमें बताया कि सारे ही टीचर्स बहुत अच्छा पढ़ाते थे जिसके चलते वो अव्वल आ पायीं। वो आगे चल के न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सहायता करना चाहती हैं। इसके अलावा उनका मानना है कि सभी लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने में कोई कसार नहीं छोड़नी चाहिए और मेहनत करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : ना सुविधा है ना सम्मान, क्या किन्नर समुदाय समाज का हिस्सा नहीं?