खबर लहरिया क्राइम यूपी से देखिये एक और सड़क दुर्घटना

यूपी से देखिये एक और सड़क दुर्घटना

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

इन दिनों आए दिन सड़क दुर्घटना के कई मामले सामने आ रहे हैं। ज़्यादातर घटनाओं में गाड़ियों की ट्रक से टक्कर ही इन मामलों का अहम पहलु बताया जा रहा है। जिसके चलते यूपी से लगभग तीन सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं।

सबसे पहला अभी हाल ही में हुई दुर्घटना का मामला है। जहाँ उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को गाड़ी में सवार पांच बच्चों साहित नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा इस दुर्घटना का कारण गाड़ी की डम्पर से टक्कर बताया जा रहा है।

गाड़ी में सवार लोग ललितपुर से सागर जा रहे थे। दुर्घटना के चलते पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो डॉक्टरों के अनुसार काफी गंभीर स्थिति में हैं।

दूसरी दुर्घटना प्रतापगढ़ में घटी जहाँ पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को ट्रक द्वारा एक कार को टक्कर मारने पर तीन लोगों की मौत और एक व्यकित की घायल होनी की खबर सामने आई है।

तीसरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर में हुआ है जहाँ 6 नवंबर को एक बस और वाहन के बीच टक्कर के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना का कारण भारी धुंध बताया जा रहा है।