खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं! बुंदेलखंड से देखिए आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं! बुंदेलखंड से देखिए आओ थोड़ा फिल्मी हो जाएं

हिंदी सिनेमा के महा नायक अमिताभ बच्चन को देश ही नहीं विदेश में भी अगर कोई न पहचाने ऐसा हो नहीं सकता। इसी नायब हस्ती का आज जन्मदिन है. जी हाँ आज ही के दिन यानी के 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद शहर में उनका जन्म हुआ जो की अब प्रयागराज है. उसके पिता पंडित हरिवंश राय बच्चन मशहूर हिंदी कवी थे तो माता तेजी बच्चन थिएटर में गहरी रुचि रखती थी.  आप सब को तो पता ही होगा की इनका नाम पहले इंकलाब था.वैसे उन्हें तो अब  बी के नाम से भी जानते है.

अमिताभ बच्चन जी ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत सात हिन्दुस्तानी से की लेकिन उन्हें पहचान मिली  प्रकाश मेहरा की  फ़िल्म जंजीर से. वैसे इनके बारे में ज्यादा बताने की जरुरत की नहीं क्योकि अमिताभ बच्चन के बारे में बताना सूरज को दिया दिखने के बराबर होगा। हम बात करते है उनके फैन की किसके उम्र की कोई सिमा नहीं है 60 साल के बुजुर्ग से लेकर 16 साल के युवा तक इनकी अदाकारी के कायल है. वैसे मई भी इनकी बहुत बड़ी फैन हूँ उनका ये डायलॉग रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहंशाह। हर किसी की जबाब पर होता है. मेरे कई और साथी है जो उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहते है.
लोगों की बाइट। ……
अमिताभ बच्चन ने सिर्फ बड़े परदे पर ही नहीं छोटे परदे पर भी अपनी पहचान को बखूबी बनाया है. उनके द्वारा होस्ट किया गया शो कौन बनेगा करोड़ पति उनकी जिंदगी का सबसे सफल हिस्सा है जहाँ वो अभी भी कायम है.

उनके उनके अभिनय अभिनय के के लिए लिए उन्हें कई पुरस्कार दिए गए जिनमे दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है।
बहुत काम लोगों को पता होगा की अमिताभ बच्चन ने भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 19 84  से 1987 तक भूमिका निभाई हैं। हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाये।