खबर लहरिया क्राइम ललितपुर: विकास के नाम पर हुई धांधली, प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

ललितपुर: विकास के नाम पर हुई धांधली, प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव सोजना से 13 लोग आए प्रधान के खिलाफ ज्ञापन देने इन लोगों का कहना है कि हमारे गांव में पैसा बराबर आ रहा है विकास करवाने के लिए और प्रधान विकास नहीं करवा रहे हैं हम लोग बहुत ही परेशान हैं सबका पैसा आ रहा है जैसे आवास शौचालय खड़ंजा नरेगा आदि का पैसा आ रहा है पर विकास कुछ नहीं हो रहा है ना ही नरेगा में काम लगवा रहे हैं हम लोग यह चाहते हैं कि जो सरकारी पैसा आया है उसके जांच की जाए और अगर विकास नहीं हुआ तो कार्रवाई भी की जाए क्योंकि हम लोग बहुत ही परेशान हो रहे हैं कई साल से दिक्कतें हैं |

1 साल से बराबर दरगाह से लगा रहे हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसीलिए हम लोग तेरा लोग आए हैं दरकाश लगाने की जांच की जाए और हमारे गांव में विकास किया जाए क्योंकि हम लोग सभी सुविधाओं से वंचित हैं हम लोग यह चाहते हैं कि जांच की जाए और इसमें जिस की भी कमी है उसके ऊपर कारवाई की जाए चाहे प्रधान हो चाहे सिकरेटी हो हम लोग यह भी नहीं कह रहे हैं कि इसके जिम्मेदार प्रधान हैं कोई अधिकारी भी हो सकते हैं हमारे गांव में जांच की जाए और कार्रवाई की जाए |

मोहम्मद कमर पद उप जिला अधिकारी महरौनी इनका कहना है कि हमारे पास आज दो दरकाश आई है उसके बारे में जांच करवाएंगे और कार्रवाई की जाएगी अगर इसके जिम्मेदार प्रधान या सेक्रेटी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जांच के बाद अगर सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी |