खबर लहरिया Blog अनलॉक-4 में मिली रियायतें,  छोटे शहरों में भी दिखा असर

अनलॉक-4 में मिली रियायतें,  छोटे शहरों में भी दिखा असर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 30 अगस्त को जारी की गई अनलॉक-4 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने कई तरह की नई रियायतें दी हैं। अब राज्यों को लॉकडाउन करने से पहले केंद्र से मंजूरी लेनी होगी। प्रदेश में पहले से शनिवार व रविवार को लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में दो दिनों का यह लॉकडाउन जारी रखने के लिए प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी।

एक नजर बांदा में अनलॉक-4 का असर

इसका असर बांदा जनपद में देखने को मिला। जहां लोग शनिवार को भी खरीददारी कर पाए तो वहीं दुकानदार एक दिन और कमाई कर पाए। अनलॉक-3 के में शनिवार और रविवार लॉकडाउन रहता था। कानपुर से इलाहाबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से चलाई गई।
रेलवे ने प्रतियोगी परीक्षा जेईई मेंस (नीट), एनडीए जैसी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए 3 सितम्बर से 30 सितंबर तक बांदा, कानपुर, मानिकपुर रूट पर इंटरसिटी ट्रेन चलाई है। यह मार्च से बंद थी। पहले दिन ट्रेन अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.15 बजे यहां रेलवे स्टेशन आई, लेकिन प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों की बोगियों तक यात्री नदारद रहे।
यहां से ट्रेन में कोई सवारी नहीं चढ़ी। ट्रेन चालक पुष्पेंद्र का कहना था कि सूनी ट्रेन लेकर चलना अजीब सा महसूस हुआ।बांदा स्टेशन अधीक्षक श्रीकृष्ण कुशवाहा का कहना है कि अचानक ट्रेन चलाई गई। आम यात्रियों को जानकारी नहीं हो पाई। साथ ही इस ट्रेन में पूर्व से रिजर्वेशन कराना होगा।आम टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है। कई यात्री आए, लेकिन रिजर्वेशन न होने से लौट गए।
अगर इसीतरह चित्रकूट की बात की जाय तो चित्रकूटधाम कर्वी के रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि पहले दिन बहुत कम यात्रियों ने ट्रेन से सफर किया। टिकट रिजर्वेशन कर्मचारी राजेंद्र रैकवार ने बताया कि ट्रेन की यात्रा करने के लिए दो घंटे पहले टिकट की बुकिंग कराना पड़ता है।

यात्रियों ने जताई खुशी

कर्वी स्टेशन से कानपुर तक जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन चलने पर खुशी जताई। कहा कि ट्रेन चलने से यात्रियों को सुविधा होगी। कानपुर से प्रयागराज चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 3 बजकर 40 मिनट पर चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन पहुंची।

15 रुपये प्रति यात्री अतिरिक्त चार्ज

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इंटर सिटी एक्सप्रेस में प्रति यात्री 15 रुपये रिजर्वेशन चार्ज लिया जा रहा है। पहले बांदा से कानपुर का किराया 65 रुपये था। अब यह 80 रुपये हो गया है। इसी प्रकार बांदा से अतर्रा का किराया 30 रुपये के स्थान पर 45 रुपये लगेगा।

अनलॉक-4 में मेट्रो ट्रेन, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की शर्त के साथ इजाजत

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इन दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो रेल को 7 सितंबर से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जबकि 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी। स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा रहेगी स्थगित

साभार: फ्लिक्कर

गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी। केवल उन्हीं यात्राओं को अनुमति दी जाएगी जिसे गृह मंत्रालय पास करेगा या फिर किया होगा।