खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: लॉकडाउन के कारण ठंडी पड़ी राखी और मिठाइयों की दुकाने

वाराणसी: लॉकडाउन के कारण ठंडी पड़ी राखी और मिठाइयों की दुकाने

वैश्विक महामारी का कारण कोरोना ने अन्य त्योहारों की तरह रक्षाबंधन को भी प्रभावित किया है शासन की छूट पर राखी और मिठाई की दुकानें खुलीं, लेकिन खरीददारों की संख्या बेहद कमी नजर आ रही है ।

जिला वाराणसी नगर क्षेत्र पाण्डेपुर मे कोरोना वायरस मे काम बन्द होने से जेब खाली किस तरह इस याखी के परम्परा को मनाये

इस बार मिटाई पर लगा कोरोना टैक्स जो कि मिटाई पर छाई महंगाई को देख के लोगो मे खरीद मिटाई पर लगा लगाम नही ले पा रहे है मिटाई जो लोग लेते थे तीन किलो मिटाई अब वह तीन किलो के जगह कम लेकर इस राखी के परम्परा को मना रहे है लोग |

यहा के दुकानदारो का कहना है कि पहले तो तीन से चार मन तक मिटाई बनाते थे और ब्रिक भी जाता था लोग तीन चार पाच तक खरिदते थे लेकिन इस बार जो कोरोना वायरस से लाक डाउन से डर था कि दुकान खुलेगी कि नही इस डर से इस बार एक कुन्टल तक मिटाई बनाये है लेकिन हमारे डीएम अधिकारी ने जो कि पहले जैसा लागु कर दिया राखी को देख के कि सोमवार से दुकान खुलेगी लेकिन ग्राहक ले नही पारहे है पैसा हि नही |

ग्राहक का कहना है कि इस बार तो काम धन्धा बन्द होने से और इस विमारी के कारण से पैसा नही है कि पहले जैसा मिटाई खरीदे जाहा चार किलो वहा दो किलो जहा एक किलो वहा एक पाव से इस राखी को मना रहे है |